एमपी में लगातार दागदार हो रही वर्दी, उमरिया के बाद अब सिंगरौली में 40 हजार रिश्वत लेते इंस्पेक्टर ट्रैप
एमपी के सिंगरौली जिले के बैढ़न कोतवाली के इंस्पेक्टर को 40 हजार रूपयों की रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया है।
Singrauli Lokayukta Trap News: रिश्वत के खिलाफ लोकायुक्त इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है। विंध्य क्षेत्र में लोकायुक्त ने 24 घंटे के अंतराल में तीन पुलिस इंस्पेक्टरों को घूंस लेते हुए रंगेहाथों पकडा़ है। घूंस खोरी के खिलाफ ऐसी ही एक कार्रवाई रविवार की शाम एमपी के सिंगरौली जिले में हुई है। जंहा बैढ़न के कोतवाली में पदस्थ इंस्पेक्टर डीआर सिंह को 40 हजार रूपयों की रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया है। इंस्पेक्टर अपने निजी वाहन चालक के माध्यम से रिश्वत के रूपये शिकायत कर्त्ता प्रहलाद शाह से ले रहा था।
60 हजार रूपये मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत कर्त्ता प्रहलाद शाह ने शिकायत किया था कि बैढ़न थाने में पदस्थ सहायक उप निरिक्षक डीआर सिंह उनसे 60 हजार रूपये रिश्वत मांगी है। जिस पर प्रहलाद 40 हजार रूपये इंस्पेक्टर के निजी चालक सोनू सिंह के माध्यम से इंस्पेक्टर को अपनी दुकान के सामने दे रहा था। गाड़ी से उतर कर इंस्पेक्टर का चालक रूपये लेने गया था, जंहा मौजूद लोकायुक्त ने दोनो को पकड़ लिया।
प्रक्ररण दर्ज न करने मांगे थें रूपये
बताया जा रहा है कि शिकायत कर्त्ता प्रहलाद शाह बैढ़न में खाद-बीज का व्यापार करता है। जंहा 8 से 10 लाख रूपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। उस मामले में प्रक्ररण दर्ज न करने के एवजं में इंस्पेक्टर 60 हजार रूपये के रिश्वत की मांग की थी और पैसों के लिए लगातार दबाब बना रहा था। जिसके चलते प्रहलाद ने रीवा लोकायुक्त में शिकायत किया था।
अवकाश में होने के बाद ले रहा था रूपये
बताया जा रहा है कि रिश्वत मामले में ट्रैप किया गया पुलिस इंस्पेक्टर रविवार को अवकाश में था। इसके बाद वह व्यापारी से पैसे लेने के लिए उसके दुकान के पास पहुचा था।
24 घंटे में दूसरी कार्रवाई
ज्ञात हो कि पुलिस के लिए बीते 24 घंटे रिश्वत मामले में भारी रहे। जंहा इसके पूर्व उमरिया में पदस्थ दो पुलिस इंस्पेक्टर को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा था वही अब सिंगरौली जिले के बैढ़न में सहायक उपनिरिक्षक रिश्वत मामले में ट्रैप हो गया है। जिससे पुलिस विभाग में खलबली है।