सिंगरौली में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता

सिंगरौली में हिली धरती: छग की सीमा पर था केंद्र, चितरंगी व देवसर की तुलना में वैढ़न शहर में रहा कम असर;

Update: 2023-12-27 06:43 GMT

सिंगरौली. ऊर्जाधानी सिंगरौली में मंगलवार दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई।

भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक, इसका केंद्र सिंगरौली में धरती के 4 किलोमीटर की गहराई में था। जिले के पूर्वी क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाकों में ग्रामीणों ने धरती में कंपन को महसूस किया। हालांकि जब तक लोग भूकंप समझ पाते कंपन बंद हो गया। भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जिला मुख्यालय वैढऩ में इसका असर नहीं के बराबर रहा। ज्यादातर लोगों ने कहा कि भूकंप आने का एहसास ही नहीं हुआ। वहीं सिंगरौली में कोयला खदान में विस्फोट से कंपन होता रहता है, अधिकतर लोगों ने खदानों में विस्फोट से हुआ कंपन समझा। भू वैज्ञानिक वेद प्रकाश के मुताबिक, सिंगरौली में वैढऩ से ज्यादा झटका देवसर व चितरंगी तहसील क्षेत्र के छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाकों में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र बिन्दु भी छग सीमा के पास ही था।

Tags:    

Similar News