सिंगरौली में भूकंप: 6 दिन में दूसरी बार हिली धरती, घरों से निकलें लोग; 3.6 रही तीव्रता

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 6 दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।;

Update: 2023-12-31 12:22 GMT

Earthquake in Singrauli: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 6 दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार की दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर लोगों ने धरती का हिलना महसूस किया। आनन-फानन में लोग सुरक्षा के लिहाज से घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर आ गए। 

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। यह 6 दिन पहले आए भूकंप की तीव्रता से अधिक है। सिंगरौली में कुछ देर तक धरती में कंपन महसूस हुआ। हालांकि भूकंप के झटकों से किसी भी तरह के नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

सिंगरौली जिले सरई, बैढ़न, देवसर, माड़ा और चितरंगी तहसील और सीधी जिले के कुसमी तहसील में कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किए गए।

बता दें सिंगरौली जिले में कोल ब्लॉक एवं पावर प्लांट होने की वजह से आए दिन यहां धरती में कंपन होता रहता है। मध्य प्रदेश की ऊर्जाधानी के नाम से विख्यात सिंगरौली में 6 दिन के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके आए हैं। भूकंप के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है। 

Tags:    

Similar News