सतना जनसुनवाई: कलेक्टर अनुराग वर्मा से आवेदन छीनकर कहा, 'तुमसे कुछू न होई'
जनसुनवाई में दिव्यांग शिकायतकर्ता के साथ आए पैरोकार को सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने फटकार लगाते हुए हॉल से बाहर कर दिया।
Satna Jansunwai: सतना. जनसुनवाई में दिव्यांग शिकायतकर्ता के साथ आए पैरोकार को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने फटकार लगाते हुए हॉल से बाहर कर दिया। दरअसल रामपुर बाघेलान के कोटर तहसील के मगरवार निवासी 45 वर्षीय दिव्यांग राकेश कुमार घर जाने के लिए रास्ते से कब्जा हटाने और हड़पी गई जमीन को वापस दिलाने के अलावा हैंडपंप की समस्या को लेकर गांव के ही एक बुजुर्ग पैरोकार के साथ संयुक्त कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में पहुंचे। पैरोकार के कुर्सी में बैठने और दिव्यांग राकेश के खड़े होकर अपनी समस्या बताने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा नाराज हो गए।
दिव्यांग राकेश को बैठने के लिए कहा तो पैरोकार ने तुमसे न होई यह कहते हुए कलेक्टर के हाथ से शिकायती आवेदन ले लिया। यह घटनाक्रम देख वहां पर सब कोई दंग रहे गए। अंततः पैरोकर को बाहर कर दिया गया। इस बीच कलेक्टर श्री वर्मा ने समस्या सुन रामपुर एसडीएम को तत्काल दिव्यांग राकेश की समस्या का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में दिव्यांग राकेश के अलावा बेलहटा निवासी दिव्यांग परमेश्वर दीन और डिलौरा निवासी अरूण साकते मोटराइज्ड साइकिल के लिए अपना आवेदन लेकर पहुंचे। मगर मोटराइज्ड साइकिल नहीं होने पर टाईसिकिल दी गई। इन दोनों को मोटराइज्ड साइकिल दिए जाने के लिए सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।