शिवराज सरकार में TV घोटाला! डेढ़ करोड़ रुपए के 1850 फर्जी TV बांटे गए, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश में डेढ़ करोड़ रुपए का टीवी घोटाला हुआ है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

Update: 2023-05-27 08:30 GMT

TV scam in MP: मध्य प्रदेश के सागर जिले में TV घोटाला हुआ है. यह कथित घोटाला मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के तहत हुआ है. मालूम चला है कि मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के हिग्राहियों को नकली TV बांटे  गए हैं. और करीब डेढ़ करोड़ रुपए की चपत बैठाई गई है. इस मामले में अबतक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में टीवी घोटाला 

दरअसल एमपी के सागर जिले के गढ़ाकोटा में 11 मार्च को ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत बड़े स्तर में विवाह समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में 1850 शादीशुदा जोड़ों को LED TV बांटा गया था,  एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद इस समारोह का हिस्सा थे. 

लेकिन कुछ ही दिन बाद बांटी गई TV के खराब होने की शिकायत आने लगी. लोगों ने तमाम कोशिश की लेकिन TV ऑन ही नहीं हुई. फिर कुछ लोगों ने सर्विस सेंटर जाकर शिकायत लिखवाई और टेस्टिंग के बाद पता चला कि शादी समारोह में बांटी गई TV असली नहीं नकली TV है. मतलब उसके अंदर कुछ था ही नहीं। वो सिर्फ बाहर से TV जैसा दिखता था अंदर खाली था 

जब TV घोटाले का खुलासा हुआ तो सागर के कलेक्टर दीपक आर्य ने SP अभिषेक तिवारी को FIR करने के निर्देश दिए. FIR में जालसाजी और फ्रॉड की धाराएं लगाई गईं. इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट कर लिया। जिनमे टीवी सप्लाई करने वाले रेस्टोरेंट संचालक मुकेश साहू और दिल्ली के रहने वाले राजू गुप्ता शामिल है 

शादी समारोह में TV बांटने का टेंडर एक करोड़ 43 लाख रुपए का था. इसमें SRK इंटरप्राइजेज के टेंडर की कीमत सबसे कम थी. ये फर्म मुकेश साहू की है. मुकेश ने हर टीवी का रेट 7,777 रुपये बताया था. ये कॉन्ट्रेक्ट उसे मिल गया और मुकेश साहू ने नकली TV बंटवा दिए 

Tags:    

Similar News