रीवा के जामा मस्जिद में घुसा गैर-मुस्लिम युवक, बवाल हो गया!
रीवा में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक मस्जिद में घुस गया, जिससे हड़कंप मच गया। लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।;
रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अंदर घुस गया और सामान बिखेरने लगा। लोगों ने उसे घेर लिया और पूछताछ की तो पता चला कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
इलाज के लिए लाया गया था रीवा
युवक के परिजनों ने बताया कि वे उसे सतना से रीवा के एक मनोचिकित्सक को दिखाने लाए थे। लेकिन रास्ते में ही वह उनसे भाग गया और मस्जिद में घुस गया।
लोगों ने समझा गलत इरादे से घुसा है
युवक को मस्जिद में देखकर लोगों ने यह समझा कि वह गलत इरादे से अंदर घुसा है। इससे वहां तनाव का माहौल बन गया। लेकिन बाद में जब उसके परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है, तो लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
मस्जिद प्रबंधन ने की शिकायत
मस्जिद प्रबंधन ने इस घटना की शिकायत बिछिया थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के पिता ने बताया कि उसका नाम अतुल दहिया है और वे उसे मनोचिकित्सक निमिषा मिश्रा को दिखाने के लिए रीवा लाए थे।