युवक का अपहरण कर मांगी थी 8 लाख की फिरौती, रीवा न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले आरोपी को रीवा न्यायालय ने आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।;
रीवा @रीवा रियासत डॉट कॉम. युवक का अपहरण कर 8 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी को रीवा न्यायालय ने आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।
क्या है मामला
23 सितंबर 2021 को जवा निवासी जैमित्री देवी कोल ने थाने में सूचना दी कि उसके पुत्र शिवम कोल बीज की दुकान संचालित करता है जिसका कुछ लड़कों ने अपहरण कर लिया है और आठ लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। तत्कालीन एसपी नवनीत भसीन व एसडीओपी त्योंथर समरजीत सिंह ने जंगल में सर्चिंग कर मुक्त करवाया। आरोपी रितिक सिंह निवासी डोढ़ौ थाना जवा व एक बाल अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया।
न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई
मामले में पुलिस ने साक्ष्य एकत्र कर चालान न्यायालय में पेश किया। विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट सीएम उपाध्याय ने विचारण के दौरान दोनों पक्षों की दलीलों को सुना। शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक राकेश कुमार निगम ने की। सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी रितिक सिंह को इस मामले में दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास व विभिन्न धाराओं में अर्थदण्ड से भी दंडित किया गया है।
---------------------------------------
नशीली सिरप तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
रीवा। बिक्री के इरादे से नशीली सिरप लेकर आए तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह नशीली सिरप कहां से लेकर आ रहा था इसका पुलिस पता लगा रही है। मनगवां थाने के मनिकवार चौकी अंतर्गत फरेंदी गांव में एक युवक बिक्री के इरादे से नशीली सिरप लेकर आया था जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी।
आरोपी के पास से एक बोरी मिली जिसमें 120 शीशी नशीली सिरप रखी हुई थी। बरामद सिरप की अनुमानित कीमत 18 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी की पहचान अमित सिंह पिता कृष्ण बहादुर सिंह 25 वर्ष निवासी रेरुआ कला थाना मनगवां के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ कर अन्य लोगों के संबंध में जानकारियां जुटा रही है।