प्रेमिका को खुश करने के लिए युवक ने की हत्या, पर्दाफाश होते ही REWA में मचा हड़कंप

प्रेमिका को खुश करने के लिए युवक ने की हत्या, पर्दाफाश होते ही REWA में मचा हड़कंप REWA। माह भर पूर्व समान थानान्तर्गत ललपा में हुए एक;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

प्रेमिका को खुश करने के लिए युवक ने की हत्या, पर्दाफाश होते ही REWA में मचा हड़कंप

REWA। माह भर पूर्व समान थानान्तर्गत ललपा में हुए एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश हुआ है जिससे रीवा में हड़कंप सा मचा गया । प्रेमिका को खुश करने के लिए आरोपी ने युवक की बेरहमी से हत्या की थी। आरोपी युवक अब पुलिस की गिरफ्त में है।

रिटायर्ड इंजीनियर के लॉकर में मिली सोने की सिल्लियां, SATNA सहित कई शहरों में प्रॉपर्टी

मिली जानकारी के अनुसार माह भर पूर्व समान थाने के लालपा में एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान संतोश त्यागी निवासी प्रयागराज के रूप में हुई थी। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी मनोज उर्फ आकाश साकेत निवासी शिकारगंज थाना रामपुर नैकिन को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने युवक की अंधी हत्या अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी बिछिया थाने के कोठी गांव में रहकर मजदूरी करता था। वहां उसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग चलता था, जिसके साथ चार युवक छेड़खानी करते थे। वह उन लोगों को सबक सिखाना चाहता था।

CM SHIVRAJ के घोश णा के बाद, कॉलेज के इन छात्रों को नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन, पढ़िए पूरी खबर….

इस तरह दिया घटना को अंजाम

घटना दिनांक को उसका बाहरी युवक संतोश त्यागी से मुलाकात हुई, जो खुद अपराध के मामले में पुलिस से बचता फिर रहा था। उसने युवक को शराब पिलाई और बाद में गला घोटकर हत्या कर दी। प्रेमिका से छेड़खानी करने वालों को फसाने के लिए उसने एक लेटर लिखा, जिसमें चारों युवकों के नाम लिख दिया और उसके कपड़ों में डालकर फरार हो गया। पकड़ा गया आरोपी पहले से बलात्कार के मामले में फरार हैं, जिसकी रामपुर नैकिन पुलिस को तलाश थी। [signoff]

Similar News