रीवा में इंटरसिटी बस पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, एक यात्री की मौत
रीवा से इंदौर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस बस पर नकाबपोश बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, एक यात्री की मौत, ड्राइवर भी जख्मी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।;
रीवा के चोरहटा बाईपास के पास सोमवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। रीवा से इंदौर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस बस पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने बस पर ताबड़तोड़ पथराव किया, जिसमें एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। बस ड्राइवर भी इस हमले में जख्मी हुआ है।
बस ड्राइवर राम वैरागी ने बताया कि बस में करीब 30 यात्री सवार थे। नए बस स्टैंड से रवाना होने के बाद जैसे ही बस चोरहटा थाने के पास पहुंची, तीन नकाबपोश बदमाशों ने बड़े-बड़े पत्थरों से हमला शुरू कर दिया। पत्थर बस की खिड़कियों को तोड़ते हुए एक यात्री के सिर पर जा लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल यात्री को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान यात्री ने दम तोड़ दिया। यात्री चोरहटा से बस में सवार हुआ था और घटना के समय ही हमला हुआ, जिससे उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस उसके पास मिले मोबाइल फोन की मदद से उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।