रीवा DM ऑफिस से गलत आदेश हुआ जारी! सूर्यभान की जगह राजस्व निरीक्षक छोटेलाल को किया निलंबित, जानें मामला
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने सीमांकन में लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक सूर्यभान कोल अतरैला सर्किल को निलंबित करने के आदेश दिये हैं।;
Rewa MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने सीमांकन में लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक सूर्यभान कोल अतरैला सर्किल को निलंबित करने के आदेश दिये हैं।
जारी आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में कोल का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट रीवा रहेगा। कोल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। जारी आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षक कोल द्वारा बार-बार निर्देशों के बावजूद सीमांकन के लंबित प्रकरणों में रूचि नहीं दिखाई। निर्देशों का पालन न करने तथा कर्तव्यों के निर्वाह में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गयी है।
गलत आदेश हुआ था जारी
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में इस संबंध में जारी आदेश में लिपिकीय त्रुटि के कारण राजस्व निरीक्षक छोटेलाल कोल के नाम का उल्लेख किया गया था। संशोधित आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षक सूर्यभान कोल को निलंबित किया गया है।