रीवा में बहला-फुसला कर किशोरी से गलत काम करने वाला आरोपी पकड़ाया
MP Rewa News: बहला-फुसला कर किशोरी का अपहरण और गलत काम करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।
MP Rewa News: बहला-फुसला कर किशोरी का अपहरण और गलत काम करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी युवक गुलाम आबिद पुत्र मो.सगीर 32 वर्ष निवासी देवरा थाना रामपुर बाघेलान सतना को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और 5-6 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।
चोरहटा पुलिस ने बताया कि जुलाई माह में किशोरी बिना बताए कहीं चली गई थी। परिजनों ने किशोरी की काफी तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। काफी तलाश के बाद भी जब किशोरी का पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने उसके गुमशुदगी की शिकायत थाने में की। शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। बताया गया है कि गत दिवस पुलिस को पता चला कि किशोरी सिंगरौली जिले के बैढ़न में देखी गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस किशोरी को दस्तयाब कर रीवा ले आई।
किशोरी ने बताई आपबीती
किशोरी ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसला कर नागपुर और रायपुर छत्तीसगढ़ ले गया। जहां आरोपी ने जबरन उसके साथ गलत काम किया। सिंगरौली में भी आरोपी किशोरी को लेकर गया हुआ था। फिलहाल किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने अपहरण और दुष्कृत्य का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। बीते दिवस पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपी को पकड़ लिया।
वर्जन
नाबालिग का अपहरण कर गलत काम करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
अवनीश पाण्डेय, थाना प्रभारी चोरहटा