रीवा में मौजूद है दुनिया की सबसे छोटी कुरान, सोने के पानी से लिखीं हैं आयतें, साइज़ माचिस की डिब्बी से कम
The world's smallest Quran: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दुनिया की सबसे छोटी कुरान मौजूद है
The world's smallest Quran is present in Rewa: इस्लाम मजहब की पाक किताब 'कुरान' का मुसलमानों में बहुत महत्त्व है. दुनिया की सबसे बड़ी कुरान गुजरात के वडोदरा के जमा मस्जिद में है और दुनिया की सबसे छोटी कुरान मध्य प्रदेश के रीवा जिले में है। यह कुरान इतनी छोटी है कि किसी माचिस की डिब्बी जैसी दिखाई देती है वहीं इसमें कुरान की आयतें सोने के पानी से बड़ी खूबसूरत तरीके से लिखी गई हैं.
दुनिया की सबसे छोटी कुरान की लाबाई-चौड़ाई डेढ़ सेंटीमीटर है और यह एक सेंटीमीटर मोटी है। कुरान की आयतों को सोने के पानी से अरबी भाषा में लिखा गया है. लेकिन सूक्ष्म अरबी शब्दों को इतनी खूबसूरती से लिखा गया है कि छोटे आकर का होने के बाद भी आयतें पढ़ने में आती हैं.
पीढ़ियों से संभालकर रखा गया है
इस छोटी सी कुरान को रीवा जिले के एक मुस्लिम परिवार ने बड़ी शिद्द्त से पीढ़ी दर पीढ़ी संभलकर रखा है। जिले के मन्नान मस्जिद के पास रहने वाले मरहूम अनवारुल हक़ के परिवार के पास है. इस कुरान को पढ़ने के लिए एक खास लेंस का इस्तेमाल करना पड़ता है। मरहूम अनवारुल हक के परिवार में बीते सात पुश्तों से यह कुरान शरीफ मौजूद है. लेकिन यह आई कहां से किसने लिखा? किसी को मालूम नहीं है. खास बात तो ये है कि परिवार के पास ऐसी छोटी आकर की 2 कुरान हैं.
कुरान के ऊपर चमड़े का कवर है
7 पीढ़ियों से यह कुरान अभी भी सुरक्षित परिवार के पास है. इसके ऊपर चमड़े का कवर लगा हुआ है और पढ़ने के लिए साथ में पुराना लेंस भी है। इस कुरान में तीस पारे की सभी आयतें लिखीं हुई हैं. जो एक नॉर्मल साइज़ की कुरान में लिखी होती हैं. इस कुरान को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.