रीवा कलेक्टर द्वारा स्थानांतरित राजस्व अधिकारियों को किया गया कार्य मुक्त
Rewa MP News: राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अधिकारियों को वरिष्ठ पदों का प्रभार देते हुए नवीन पदस्थापना की गयी है।;
राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अधिकारियों को वरिष्ठ पदों का प्रभार देते हुए नवीन पदस्थापना की गयी है। रीवा जिले से जिन राजस्व अधिकारियों की नवीन पद स्थापना के आदेश हुए उन्हें कलेक्टर मनोज पुष्प ने कार्य मुक्त करने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार रामेश्वर त्रिपाठी तहसीलदार हुजूर को जिला सीधी के लिए तथा अधीक्षक भू अभिलेख गोविंद प्रसाद सोनी को सतना जिले के लिए कार्य मुक्त किया गया है।
नायब तहसीलदार राकेश कुमार शुक्ला को सीधी जिले के लिए, सहायक भू अधीक्षक रवि कुमार श्रीवास्तव को सीधी जिले के लिए तथा सहायक अधीक्षक भू अभिलेख विनय मूर्ति शर्मा को सागर जिले के लिए कार्य मुक्त किया गया है।
इन अधिकारियों के कार्य मुक्त होने के कारण तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान सुधाकर सिंह बघेल को गुढ़ तहसील का प्रभार एवं आहरण संवितरण का अधिकार दिया गया है। नायब तहसीलदार त्योंथर दिलीप कुमार शर्मा को आगामी आदेश तक तहसीलदार त्योंथर का प्रभार एवं आहरण संवितरण अधिकार दिया गया है।