रीवा: महिला बेंच रही थी कफ सिरप, 114 शीशी के साथ महिला पकड़ाई

मध्य प्रदेश के रीवा में 19950 रूपए कीमत की 114 शीशी कफ सिरप के साथ महिला पकड़ाई है।;

Update: 2022-01-31 09:50 GMT

Rewa MP News: शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने एक महिला को 114 शीशी कफ सिरप के साथ पकड़ा है। आरोपी महिला सालू उर्फ सोनू साकेत पत्नी संतोष साकेत 32 वर्ष निवासी धोबिया टंकी के पास से पुलिस ने 19950 रूपए कीमत की कफ सिरप जब्त की है। आरोपी महिला को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। महिला के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी महिला अपने मकान से कफ सिरप बेचने का कार्य कर रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के मकान में दबिश दी। बताया गया है कि कार्रवाई के दौरान पुलिस को महिला के मकान से 114 शीशी कफ सिरप जब्त की।

दर्ज है प्रकरण

बताया गया है कि महिला काफी समय से कफ सिरप बेचने का कार्य कर रही थी। महिला के खिलाफ थाने में पूर्व से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कई प्रकरण पंजीबद्ध है।

नशे का केन्द्र

बताया गया है कि शहर के धोबिया टंकी और जय स्तंभ छोटी पुल के समीप अवैध तरीके से कफ सिरप बेचने का कार्य काफी समय से किया जा रहा है। पुलिस द्वारा यदा-कदा कार्रवाई की जाती है। लेकिन यहां की कार्रवाई औपचारिकता में ही सिमट कर रह जाती है। यही कारण है कि यहां धडल्ले से कफ सिरप बेचने का कार्य अवैध तरीके से किया जा रहा है। पुलिस द्वारा शहर में बिक रहे अवैध नशे के व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई न कर पाना पुलिस की कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर रहा है।

Tags:    

Similar News