MP में कब-कितने जिले बने: 1998 में मध्यप्रदेश में 61 जिले थें, शिवराज ने मऊगंज समेत 5 नए बनाए, अब संख्या 53 हुई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला बनाने का ऐलान किया है. मऊगंज रीवा जिले की 4 तहसीलों को काटकर एक नया जिला बनेगा.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला बनाने का ऐलान किया है. मऊगंज रीवा जिले की 4 तहसीलों को काटकर एक नया जिला बनेगा. जिनमें मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देवतालाब (नवीन तहसील) तहसीलें शामिल होंगी. मऊगंज राज्य का 53वां जिला होगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मऊगंज प्रवास के दौरान मऊगंज को नया जिला बनाने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि 15 अगस्त को नवनिर्मित मऊगंज के जिला मुख्यालय में तिरंगा फहराया जाएगा. बता दें कि नए जिले की कुल जनसंख्या 6 लाख 16 हजार 645 होगी. इनमें 6 लाख मतदाता होंगे. चारों तहसीलों में 1070 गांव, 12 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हलके होंगे. विधानसभा सीटों की बात की जाय तो इस नए जिले में मऊगंज और देवतालाब विधानसभा सीटें होंगी. दोनों ही सीटों में भाजपा का कब्जा है.
अब जानते हैं, जब मध्यप्रदेश अस्तित्व में आया तब राज्य में कितने जिले थें, कब कौन सा जिला बना और अब कितने जिले हैं...
- मध्यप्रदेश का गठन 1956 में हुआ, इस दौरान 43 जिलों को शामिल कर एमपी बनाया गया.
- 1972 में दो और नए जिलों को बनाया गया, जिससे एमपी में जिलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई.
- 1998 में दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने एक साथ 16 नए जिले बनाए, इसके बाद एमपी में जिलों की संख्या बढ़कर 61 हो गई.
- दिग्विजय सरकार ने जिन नए 16 जिलों को बनाया, उनमें से वर्तमान में 7 जिले मध्यप्रदेश में हैं.
- 2000 में मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ एक अलग राज्य बना और 16 जिले नए राज्य के हिस्से में चले गए, इसके बाद एमपी में जिलों की संख्या फिर 45 पहुंच गई.
- 2003 में तत्कालीन सीएम उमा भर्ती ने अनुपपुर, बुरहानपुर और अशोकनगर को जिला बना दिया, अब राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 48 हो गई.
- 2008 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर और सिंगरौली को जिला बना दिया, जिससे जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई.
- 16 अगस्त 2013 को सीएम शिवराज ने एक नया जिला आगर-मालवा और अक्टूबर 2018 में एक अन्य जिला निवाड़ी बनाया, जिससे मध्यप्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 52 हो गई.
- 4 मार्च 2023 को रीवा जिले की तहसील मऊगंज को सीएम शिवराज ने जिला बनाने की घोषणा कर दी, इसके बाद राज्य में जिलों की संख्या 53 पहुंच गई.
आइये एमपी के बारे में कुछ और भी खास जानकारियां ले ली जाय
- मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला (जनसँख्या के आधार पर) - इंदौर
- मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला (क्षेत्रफल में) - छिंदवाड़ा
- मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा शहर - इंदौर
- मध्यप्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर - इंदौर
- मध्यप्रदेश की राजधानी - भोपाल
- मध्यप्रदेश का सबसे छोटा जिला - निवाड़ी
- मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा संभाग - जबलपुर
- मध्यप्रदेश का पूर्वी जिला - सिंगरौली
- मध्यप्रदेश का पश्चिमी जिला - अलीराजपुर
- मध्यप्रदेश का उत्तरी जिला - मुरैना
- मध्यप्रदेश का दक्षिणी जिला - बुरहानपुर