रीवा के फ़ास्ट बॉलर कुलदीप सेन ने अपने डेब्यू मैच IND Vs BAN में क्या कमाल किया?

Kuldeep Sen in IND Vs BAN: इंडिया बनाम बांग्लादेश वन डे इनिंग से रीवा के फ़ास्ट बॉलर कुलदीप सेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है;

Update: 2022-12-04 14:00 GMT

Kuldeep Sen Bowling Scorecard: इंडियन क्रिकेट टीम के रेवांचल सुपर फ़ास्ट बॉलर कहे जाने वाले रीवा के तेज गेंदबाज़ कुलदीप सेन (Kuldeep Sen Rewa) ने अपने डेब्यू मैच में ही वो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को मैदान से बाहर कर दिया। India Tour Of Bangladesh ODI से कुलदीप सेन का इंटरनेशनल डेब्यू हुआ है. 


रीवा सहित पूरे एमपी के लोगों को आज कुलदीप सेन से अच्छा परफॉर्म करने की काफी उम्मीदें थीं. और डेब्यू मैच के लिहाज से उम्मीदों में खरे भी उतरे। कुलदीप ने पहले Afif Hossain को आउट किया और अगले ओवर में Ebadot Hossain को पॅवेलियन भेज दिया। इस दौरान उन्होंने 5 ओवर डाले जिनमे उन्होने 37 रन दिए और दो विकेट झटके 

India Vs Bangladesh में कैसी रही कुलदीप सेन की परफॉर्मेंस 

इंडिया बनाम बांग्लादेश ODI से कुलदीप ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली सीढ़ी चढ़ी है. इंडिया भले ही पहला मैच हार गई मगर कुलदीप ने अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि उन्होंने जो विपक्षी बल्लेबाजों को 37 रन दिए उसका मलाल उन्हें जरूर होगा। 

कुलदीप ने सबसे पहले अफीफ हुसैन को आउट किया जिसका कैच मोहम्मद सिराज ने पकड़ा इसके बाद अगले ओवर में कुलदीप की किस्मत अच्छी रही और एबडोत हसन हिट विकेट से आउट हो गए. और यह विकेट भी सेन के खाते में चला गया. कुलदीप सेन को कुल 5 ओवर फेंकने के लिए मिले जिसमे उन्होंने दो विकट चटकाए और 37 रन दिए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.40 की रही. 

देखा जाए तो अन्य बॉलर्स की तुलना में कुलदीप की परफॉर्मेंस ज़्यादा खराब नहीं रही. क्योंकि दीपक चाहर ने 8 ओवर में एक विकेट लेकर 32 रन दिए, मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट उड़ाए और शाहबाज़ अहमद ने 9 ओवर में 39 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 5 ओवर में 17 रन देकर 2 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट किया और शार्दुल ठाकुर ने 9 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया।

भारतीय टीम अपने पहले IND Vs BAN ODI में हार गई और बांग्लादेश 1 विकेट से जीत गई. इस हार का पूरा जिम्मा सिर्फ गेंदबाजों पर थोप देना सही नहीं होगा क्योंकि रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली ने क्रमश सिर्फ 27,7 और 9 रन ही मारे वो तो केएल राहुल थे जिन्होंने 73 रन मारकर इज्जत बचा ली 

रीवा के कुलदीप सेन किस्मत से नहीं अपनी मेहनत से इस मुकाम में पहुंचे हैं. उनके स्ट्रगल की कहानी आपके आंखों को आंसुओं से डूबा देगी। Kuldeep Sen के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Tags:    

Similar News