बारिश बांधना क्या होता है: क्या रीवा में जादूगर आनंद ने बारिश बांध ली है? ऐसा सचमुच होता है!
Barish Bandhana Kya Hota hai: एमपी रीवा जिले के लोग परेशान हैं कि आखिर सावन में आसमान से आग क्यों बरस रही है, कहीं जदुगर आनंद ने बारिश तो नहीं बांध दी है?;
बारिश बांधना क्या होता है: भारत में जहां दक्षिण से लेकर उत्तर तक अहिमक बारिश हो रही है, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, बिहार जैसे राज्यों में बाढ़ आ गई है. मध्य एमपी के जिलों में भी ताबड़तोड़ पानी बरस रहा है वहीं रीवा जिले में सावन के महीने में भी आग बरस रही है. उधर इंद्र देव Rewa से नाराज चल रहे हैं तो इधर रीवा सिटी में रहने वाले एक जादूगर पर बारिश बांधने का आरोप लगा रहे हैं.
रीवा वालों का कहना है कि जादूगर आनंद (Jadugar Anand) ने अपने फायदे के लिए रीवा में बारिश को बांध दिया है, जब से ये आदमी अपना जादू दिखाने के लिए Rewa City आया है तब से बादलों ने एक बूँद पानी नहीं छोड़ा है. लोगों का कहना है कि इस जादूगर ने बादल की टोंटी को चोंक कर दिया है जिससे पानी ही नहीं निकल रहा. अच्छा हुआ इसके लिए हैरी पॉटर को दोष नहीं दिया।
क्या जादूगर आनंद ने रीवा में बारिश बांधी है?
बेचारा जादूगर आनंद जो अपने दर्शकों को नहीं बांध पा रहा है वो बारिश कैसे बांध लेगा भला? मतलब जादू करना करना तो हाथ की सफाई होता है, वो भी वैसे ही नॉर्मल ऑक्सीजन लेने और कार्बनडाई ऑक्साइड छोड़ने वाला इंसान है कोई चमत्कारी पुरुष तो है नहीं के अपने तंत्र-मंत्र से बारिश रोक लेगा। सोचने वाली बात है कि अगर जादूगर आनंद के पास बादलों को रोक देने वाली ताकत होती तो अपने शो में उन्हें ट्रांसपेरेंट रस्सी के सहारे क्यों करतब दिखाने पड़ते, जादू करके ही ना उड़ जाते।
"जो लोग ये कह रहे हैं कि जादूगर आनंद ने रीवा में बारिश बांध दी है वो पक्का वही लोग होंगे जो POGO चैनल में आने वाले "छोटा भीम" को असली इंसान मानते होंगे।"
ऐसा दावा किया जा रहा है कि जादूगर आनंद ने ना सिर्फ इस बार बल्कि पहले भी 2017 में अपना शो किया था, तब भी पानी नहीं बरसा था और जैसे ही जादूगर रीवा छोड़कर गया इतना पानी बरसा की बाढ़ ही आ गई. मतलब जादूगर है या पनौती?
अगर ये दावे सच हैं तो असम सरकार, महाराष्ट्र सरकार और गुजरात सरकार को चाहिए कि मानसून में वह लोग जादूगर आनंद को 4 महीने के लिए हायर कर लें, देश से बाढ़ की समस्या ही हल हो जाएगी। जादूगर वहां बारिश बांध लेगा और बाढ़ ही नहीं आएगी। ये बढ़िया आईडिया है कोई मोदी जी को Jadugar Anand के बारे में बता दो भाई.
बारिश बांधना क्या होता है
Barish Bandhana Kya Hota hai: ये बारिश बांधने का टर्म यहीं विंध्य की धरती में जन्मा है, जब यहां ड्रीम लैंड वाला मेला और प्रदर्शनी लगती थी तब भी रीवा के लोग कहते थे 'फलाने ने बारिश बाँध लिहिस हबे' 'एखा भगा दै ता पुन लबालब पानी बरसए लगी' असल में बारिश बांधने जैसी कोई चीज़ नहीं होती। रही बात रीवा में बारिश ना होने की तो इस बार मानसून केरल से ही भटकना शुरू हो गया था, ससुरा अभी एमपी के मध्य में ही पहुंचा था और उधर से दूसरी दिशा में कट लिया है. ऐसा 2017 में और उसके पहले 1997 में भी हुआ था जब जून-जुलाई में नाम मात्र का पानी बरसा था और अगस्त में भलभला इतनी बारिश हुई थी के बाढ़ ही आ गई थी.
रही बात जादूगर आनंद की तो उन्हें इस लिए क्रिटिसाइज़ नहीं किया जाना चाहिए कि उन्होंने बारिश बांध दी है, बल्कि इस लिए कोसना चाहिए क्योंकि उन्होंने कई दशकों के एक ही प्रकार का घिसी-पीटी ट्रिक दिखा कर जनता को बोर कर डाला है.
ये भी देखो
किसी सज्जन व्यक्ति ने रीवा का दिल चुरा लिया है, दिल चोरी होने की रिपोर्ट नहीं लिखी गई है, प्यार का मामला है. पूरी खबर पढ़ने के लिए फाटक से यहां क्लिक करो और झटाक से दूसरे आर्टिकल में पहुंचो