रीवा, गंगेव और रायपुर कर्चुलियान जनपद की 284 ग्राम पंचायतों में मतदान आज

पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान आज;

Update: 2022-06-30 22:30 GMT

Rewa Chunav News: जिले के तीन जनपदों में 284 ग्राम सरकारों का गठन करने के लिए दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। जिसमें मतदाता बैलेंट पेपर पर मोहर लगाकर अपने उम्मीदवार के लिए वोट डालेंगे। कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि 1 जुलाई यानि आज रीवा, गंगेव और रायपुर कर्चुलियान जनपद की 284 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएगे। इसके लिए सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। मतदान कर्मी अपने केंन्द्रों में मतदाता सामग्री लेकर पहुच गए है।

961 मतदान केन्द्रों में डाले जाएगे वोट

दूसरे चरण में 961 मतदान केन्द्र बनाए गए है। मतदान कर्मीयों को केन्द्र तक पहुचाने के लिए 224 बसे अधिग्रहित की गई थी। कलेक्टर ने बताया कि रीवा विकासखण्ड में 332, रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में 329 और गंगेव विकासखण्ड में 300 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

3 बजे से होगी मतगणना

मतदान के साथ ही रीवा जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना भी करवा रहे है। तय कार्यक्रम के तहत 1 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के बाद 3 बजे से मतदान केन्द्र में ही मतगणना भी की जाएगी।

हांलाकि परिणाम की घोषणा अधिकृत रूप से नही की जाएगी और मतों की सख्या को मतदान अधिकारी महज सूची बद्ध करेगें। तीनों चरणों के पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को होगी।

रीवा जनपद पंचायत

- रीवा जनपद पंचायत की 92 ग्राम पंचायतों में चुनाव

- रीवा जनपद पंचायत में 332 मतदान केन्द्र

- रीवा जनपद पंचायत में 199105 वोटर

- रीवा जनपद पंचायत में 22 जोन

रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत

- रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत की 104 ग्राम पंचायतों में चुनाव

- रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत में 329 मतदान केन्द्र

- रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत में 199469 वोटर

- रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत में 23 जोन

गंगेव जनपद पंचायत

- गंगेव जनपद पंचायत की 88 ग्राम पंचायतों में चुनाव

- गंगेव जनपद पंचायत में 300 मतदान केन्द्र

- गंगेव जनपद पंचायत में 180790 वोटर

- गंगेव जनपद पंचायत में 21 जोन

- तीनों जनपद पंचायत में थर्ड जेंडर- 10

Tags:    

Similar News