रीवा में स्थापित हुआ विंध्य का पहला 200 MVA क्षमता वाला पावर ट्रांसफार्मर

एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने विंध्य क्षेत्र में पहला 200 MVA क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर रीवा में स्थापित किया है।;

Update: 2022-09-07 16:10 GMT

Rewa MP News: विंध्य के नागरिको के लिए अच्छी खबर है।एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने विंध्य क्षेत्र में पहला 200 MVA क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर रीवा में स्थापित किया है। मिली जानकारी के अनुसार इसकी अनुमानित लागत 13 करोड़ रुपये है। इससे विंध्य के लोगो को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल सकेगी।

बता दें कि दमोह के बाद रीवा जिला एमपी का ऐसा दूसरा 220 kV लेवल का सब स्टेशन है, जहां एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने प्रचलित रेटिंग के स्थान पर विशेष डिजाइन से निर्मित करवाये गये ट्रांसफार्मर को स्थापित किया है।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि गत दिवस रीवा स्थित 220/132 केव्ही सबस्टेशन सिलपरा में प्रदेश के दूसरे 200 mVA क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि इससे रीवा जिले (Rewa District) की ट्रांसमिशन केपेसिटी में वृद्धि के साथ रीवा के ट्रांसमिशन नेटवर्क की विश्वसनीयता में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

ट्रांसमिशन केपेसिटी में हुई बढ़ोत्तरी

इस क्षमता वृद्धि से सिलपरा (Rewa) की स्थापित ट्रांसफारमेशन क्षमता 220 KV साइड में 160 mVA से बढ़कर 360 mVA की हो गई। जबकि रीवा जिले की कुल स्थापित क्षमता अब बढ़कर 220 KV साइड 680 mVA तथा 132 KV साइड 690 हो गई है।

Tags:    

Similar News