स्टेट पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में विंध्य के खिलाडियों का जलवा! जीते 6 गोल्ड और दो सिल्वर मेडल

इंदौर में हुए State Powerlifting Championship में विंध्य के पॉवेरलिफ्टर्स ने 6 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल हासिल किए

Update: 2023-03-06 10:30 GMT

State Powerlifting Championship Indore: हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए स्टेट पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में विंध्य क्षेत्र के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. State Powerlifting Championship MP में रीवा की तरफ से गए पॉवर लिफ्टर्स ने टोटल 6 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल हासिल किए हैं. 

गौरतलब है कि 3 से 5 मार्च के बीच इंदौर में State Powerlifting Championship का आयोजन हुआ था. जिसमे विंध्य के खिलाडियों का जलवा रहा. रीवा के पॉवर लिफ्टर्स ने प्रदेश के बड़े बड़े खिलाडियों को पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में धुल चटा दी. 

इन्होने बढ़ाया विंध्य का मान 

स्टेट पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रीवा के प्रमीश सिंह ने जूनियर और सीनियर कैटेगरी में Best Lifter और Best Bench Press की ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि रीवा के अमन सिंह को भी Best Lifter की ट्रॉफी मिली और सब जूनियर कैटेगरी में बेस्ट लिफ्टर रनरअप रहे. इसी कॉम्पिटिशन में पुनीत सिंह परिहार, आयुष सिंह ने अपनी कैटेगरी में चौथा स्थान हासिल किया। 

प्रमीश ने वो किया जो अबतक कोई न कर सका 

बता दें कि स्टेट पॉवर लिफ्टिंग में रीवा के प्रमीश ने बड़े-बड़ो को पछाड़ा है. 22 साल की उम्र में प्रमीश सिंह ने Best Power Lifter और Best Bench Press का ख़िताब अपने नाम किया है जो आज तक विंध्य के किसी भी खिलाडी को नहीं मिला था. प्रमीश ने इतनी कम उम्र में अपने से सीनियर वेट लिफ्टर्स को हारने का काम किया है जो की गोवेर्मेंट के द्वारा ट्रेनिंग हासिल करके कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेते हैं. 



इस मौके पर रीवा पॉवरलिफ्टिंग एसोसिशन के मेंबर्स शैलेंद्र प्रताप सिंह,विक्रम भैया,परमजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, संतोष अवधिया, अमित मिश्र, रीवा पावर लिफ्टिंग असोसिएशन की तरफ से विजेता खिलाडियों को बधाई दी.  

इन्हे मिले मेडल 

105KG वेट सीनियर और जूनियर कैटेगरी में प्रमीश सिंह को दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल मिला, 59Kg वेट कैटेगरी में अमन सिंह को गोल्ड और अनुराग सोनी को सिल्वर मेडल मिला और नेहा साहू को  84Kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल हुआ. 



Similar News