विंध्य को सौगात, रीवा-मुंबई ट्रेन को मिला 2 महीने का एक्सटेंशन
रीवा-मुंबई ट्रेन (Rewa Mumbai Train) को 28 सितंबर 2022 तक विस्तारित कर दिया गया है।;
Rewa Mumbai Train Extension News: विंध्य वासियो के लिए खुशखबरी है। रीवा की बहुप्रतीक्षित मांग रीवा मुम्बई ट्रैन (Rewa Mumbai Train) जिसे बतौर परीक्षण के रीवा (Rewa) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus) के बीच 28 अप्रैल से 28 जुलाई 2022 तक चलाया गया, जिसे अब आदेश जारी करते हुए दो माह यानी 28 सितंबर 2022 तक विस्तारित कर दिया गया है। उक्त ट्रैन अपने प्रारम्भ से ही अभूतपूर्व राजस्व प्राप्त कर रही है।
जानकारी के अनुसार रीवा रेल यात्री जन कल्याण संघ के संयोजक प्रकाश शिवनानी ने विगत 15 जुलाई को रेल महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल जबलपुर एवं रेलवे में पदस्थ उच्चाधिकारियों को पत्र लिख कर रीवा-मुम्बई ट्रेन (Rewa Mumbai Train) को नियमित करने के साथ सप्ताह में 3 दिन चलाने की मांग की थी। जिस पर आनन फानन में उक्त ट्रैन को दो माह के लिए विस्तारित कर दिया गया है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार उक्त ट्रेन को नियमित करने हेतु प्रस्ताव रेल मुख्यालय को भेजा गया है,परन्तु अभी तक उक्त प्रस्ताव को रेल मुख्यालय से स्वीकृति नही मिली है जिसके कारण रेल मंडल ने उक्त ट्रेन को स्पेशल सप्ताहिक ट्रेन के रूप में दो माह का विस्तार दिया है।