रीवा में स्कूल से बच्चे को ले जानें का प्रयास कर रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

MP Rewa News: रीवा में बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों ने दो युवकों को स्कूल में बंधक बनाकर पुलिस के हवाले कर दिया है।;

Update: 2022-09-10 10:16 GMT

MP Rewa News: रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत भिटवा गांव की सरकारी स्कूल में बाइक सवार दो युवकों को ग्रामीणो ने बंधक बनाकर पुलिस को बुलाया और सूचना पर पहुंची 100 डायल पुलिस के हवाले कर दिए है। ग्रामीणों का आरोप है कि बाइक सवार युवक बच्चा चोर है और वे स्कूल से बच्चे को चोरी करके ले जा रहे थे।

बच्चे ने पहचानने से किया इंकार

बताया जाता है कि दो युवक बाइक से स्कूल में पहुंचे और एक 8 वर्षीय बच्चे को बाइक में बैठाने लगे, इसी बीच स्कूल में मौजूद लोगों की नजर उन पड़ गई और उन दोनों को पकड़ लिया। वे अपने को बच्चे का रिश्तेदार बता रहे थे, लेकिन बच्चा उन्हे पहचानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद लोगों ने दोनों युवकों को स्कूल के अंदर बंद करके पुलिस को सूचना दी।

निकले मौसरे भाई

स्कूल में बच्चे के अपहरण की जानकारी लगते ही पुलिस समय गंवाए बिना मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करने लगी। वहीं बच्चे के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। जांच के दौरान उक्त दोनों युवक बच्चे के मौसेरे भाई निकले है। बताया जाता है कि वे काफी समय बाद गांव आए हुए थे और बच्चे को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए, लेकिन बच्चा उन्हे लम्बे समय बाद देखने के चलते पहचान नही सका और घंटो इस मामले में स्कूल के लोगों के साथ ही पुलिस की जांच पड़ताल चलती रही।

Tags:    

Similar News