PM आवास दिलाने के एवज में नगर पंचायत के बाबू का 5000 रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में नगर पंचायत के बाबू का 5000 रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल
MP Rewa News: जिले के नगर पंचायत मनगवां में पदस्थ एक बाबू द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। वीडियो में नगर पंचायत में पदस्थ बाबू शिवकुमार तिवारी द्वारा रामसजीवन नामक व्यक्ति से आवास योजना का लाभ दिलाने के बदले में 5000 रुपये की मांग की जा रही है। इस मामले में कलेक्टर द्वारा नगर पालिका अधिकारी को जांच के निर्देश दिये गये हैं। बताया गया है कि नगर पालिका अधिकारी द्वारा मनगवां थाना को पत्र लिखकर रिश्वत की मांग करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है।
रीवा में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार
जिले में सरकारी कार्यालय में बैठे अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार की सारी हदें पार करने में लगे हुए हैं। आये दिन मामले सामने आते रहते हैं। यही कारण है कि आये दिन लोकायुक्त पुलिस द्वारा ऐसे भ्रष्टाचारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया जा रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व ही पुस्तक निगम के बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा गया। फिर पंचायत सचिव रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। गोविंदगढ़ थाना में दो पुलिस अधिकारी एक साथ रिश्वतखोरी करते हुए पकड़े गये। थाना चोरहटा का पुलिस आरक्षक सट्टा खिलाने के बदले रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ।
बेलगाम हैं कर्मचारी
यहां पदस्थ कर्मचारियों पर वरिष्ठ अधिकारियों की कोई लगाम नहीं है। चाहे जो करते हैं। आम जनता परेशान होती रहती है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं होता। बिना घूंस ईमान का काम होने वाला नहीं है। रिटायर होने के बाद लोग अपनी पेंशन और स्वत्व के लिये चक्कर लगाते रहते हैं। रिश्वत न मिलने के कारण बाबू दर्जन भर कमियां निकालकर भगा देता है। अगर रिश्वत दे दी जाय तो वही काम बेरोकटोक हो जाता है।