एमपी के रीवा में चाकघाट महाविद्यालय में नकल का वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निरीक्षण

MP Rewa News: जिले के अधिकतर महाविद्यालय ऐसे हैं जहां नकल कराए जाने के मामले हमेशा ही सामने आते रहते हैं।;

Update: 2022-08-20 08:11 GMT

MP Rewa News:  रीवा जिले के एक निजी महाविद्यालय में नकल प्रकरण का वीडियो वायरल (Rewa Cheating Viral Video) होने के बाद प्रशासन सकते में आ गया। शनिवार को कलेक्टर मनोज पुष्प (Collector Manoj Pushp) के निर्देश के बाद एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय द्वारा संबंधित महाविद्यालय में निरीक्षण किया गया। साथ ही इस संबंध में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा द्वारा वीडियो की जांच कराने के लिए टीम गठित करने की बात कही गई है। वायरल वीडियो के अनुसार प्रबंधन द्वारा खुद ही विद्यार्थियों को नकल कराई जा रही है।

गौरतलब है कि जिले के अधिकतर महाविद्यालय ऐसे हैं जहां नकल कराए जाने के मामले हमेशा ही सामने आते रहते हैं। ऐसा नहीं है कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा इस बात से अंजान है। इसके बावजूद विवि द्वारा इन नकलची महाविद्यालयों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई न किया जाना विवि की कार्यप्रणाली को कटघरे में लाकर खड़ा कर रहा है। उल्लेखनीय है कि इस वीडियो को मयंक तिवारी नामक ट्वीटर हैंडल (Mayank Tiwari Twitter) से शेयर किया गया है। जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी टैग किया है। संदेश में लिखा गया कि रीवा में खुलेआम नकल का वीडियो आया सामने, निजी महाविद्यालय में एलएलबी की परीक्षा के दौरान मोबाइल व किताब से नकल करते हुए नजर आए छात्र। हालांकि इस वीडियो में किसी महाविद्यालय के नाम का जिक्र नहीं किया गया है।

Rewa College Cheating Viral Video: 


किताब व मोबाइल से नकल

वायरल वीडियो के अनुसार विद्यार्थी मोबाइल और किताब से नकल करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि बिना प्रबंधन की शह के किसी भी महाविद्यालय में इस तरह नकल नहीं हो सकती। अगर यह कहा जाय कि प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को नकल करने की छूट दे दी गई है तो अतिशयोक्ति न होगा।

औपचारिकता में सिमटी उड़नदस्ता दल की भूमिका

एपीएसयू द्वारा एलएलबी सहित अन्य यूजी-पीजी की परीक्षा का आयोजन किया गया है। महाविद्यालयों में नकल को रोकने के लिए विवि द्वारा उड़नदस्ता दल का गठन भी किया गया है। लेकिन विवि द्वारा गठित उड़नदस्ता दल की कार्यप्रणाली पूरी तरह से औपचारिकता में सिमटी हुई है। सूत्रों की माने तो उड़नदस्ता दल केवल शहर के ही महाविद्यालयों में निरीक्षण करते हैं। जबकि अंचल के महाविद्यालयों में सबसे अधिक नकल होती है।

वर्जन

नकल का वीडियो वायरल हुआ है। नकल किस महाविद्यालय में हो रही है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया जाएगा। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

प्रो. पंकज श्रीवास्तव, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा

Tags:    

Similar News