रीवा: फिर से संवारा जायेगा रीवा की धरोहर वेंकट भवन, संगीत की बिखरेगी छटा कलेक्टर मनोज पुष्प ने किया भ्रमण
MP Rewa News: वेंकट भवन का रीवा कलेक्टर सहित अधिकारियों ने किया भ्रमण।;
MP Rewa News: शहर के ह्रदय स्थल में बसा वेंकट भवन (Venkat Bhavan) जैसी विंध्य की धरोहर को सवांरने का काम रीवा प्रशासन करने जा रहा है। इसको लेकर रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प, नगर-निगम कमिश्नर मृणाल मीणा ने सोमवार को वेंकट भवन का भ्रमण जानकारी ली और अब इसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा।
ऐतिहासिक है यह धरोहर
रीवा रियासत (RewaRiyasat) काल में तैयार किया गया वेंकट भवन (Venkat Bhavan) की खूबसूरती आज भी बनी हुई है। भवन को देखने के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प (Collecter Manoj Pushp) ने कहा कि ऐसी धरोहर को संवारने का काम किया जाएगा। यह अपने आप में अद्भुद है। उन्होने बताया कि भवन को देखा गया है और आगामी समय में यहां कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें।
संगीत की बिखरेगी छठा
आगामी दिनों मनाए जाने वाले रीवा के गौरव दिवस पर कोठी कम्पाउंड स्थित वेंकट भवन में जहां बच्चों के पेटिंग एवं अन्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी वहीं म्यूजिकल प्रोगाम भी आयोजित किए जाने का निर्णय रीवा प्रशासन ने लिए है। कलेक्टर श्री पुष्प ने इसकी जानकारी देते हुए बताए कि युवा पीढ़ी ऐसे धरोहर से रूबरू हो सकें इसके लिए यहां कार्यक्रम आयोजित किए जानें का निर्णय लिया गया है। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
चालू होगा फव्वारा
वेंकट भवन के सामने वर्षो से बंद पड़ा फव्वारा चालू किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने ननि आयुक्त को निर्देश दिए है कि फव्वारे में जो भी दिक्कत हो उसे ठीक करके चालू किया जाए, तो वहीं बारिश का मौसम ठीक होते ही वेंकट भवन की सुरंग (Venkat Bhavan Surang) को चालू करने की बात भी कलेक्टर ने कही है।