रीवा आए उत्तरप्रदेश के प्रवासी मजदूर ने GEC में दम तोड़ा, मचा हड़कंप
रीवा. शनिवार की शाम साढ़े 6 बजे एक प्रवासी मजदूर ने GEC (Government Engineering College, Rewa) कैंपस में दम तोड़ दिया। उसके साथ मृतक का बेटा;
रीवा. शनिवार की शाम साढ़े 6 बजे एक प्रवासी मजदूर ने GEC (Government Engineering College, Rewa) कैंपस में दम तोड़ दिया। उसके साथ मृतक का बेटा भी मौजूद था। प्रशासनिक अधिकारी और डॉटरों ने तुरंत मृतक को जांच के लिए एबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया गया है। सेपल ले लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार बसों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए शिविर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाया गया है। शनिवार को भी कई शहरों से प्रवासी मजदूर बसों से जीईसी लाए गए। शाम को सिहोर से बुजुर्ग कामता प्रसाद साकेत उम्र 65 वर्ष निवासी यूपी मिर्जापुर भी GEC पहुंचा। स्क्रीनिंग के पहले ही अचानक जमीन पर गिर गया। कुछ ही देर में उसकी मौत भी हो गई।
रीवा: गाली देता था पति, पत्नी ने हत्या कर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया
डॉटर बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचा पाते इसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक बुजुर्ग के साथ उसका करीब 38 वर्षीय बेटा भी था। दोनों को एबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में दोनों की सेपलिंग की गई। इसके बाद शव को एसजीएमएच के मच्र्युरी में रखवा दिया गया है।
सेपल जांच रिपोर्ट आने का इंतज़ार
सेपल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिस बस से बुजुर्ग को लाया गया था, उस बस के यात्रियों को भी देर रात तक घर जाने नहीं दिया गया। सभी को मौके पर ही रोक कर रखा गया। बसों में सवार सभी लोगों की जानकारी प्रशासन ने दर्ज कर ली है।
मच गया हड़कंप
GEC मैदान में कई लोग थे। बुजुर्ग की मौत से मैदान में हड़कंप मच गया। साथ में बस से आए लोग भी दहशत में आ गए। हालांकि आनन फानन में बुजुर्ग के शव को एबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया।बुजुर्ग सिहोर से एमपी 41 पी 0566 नंबर की बस से आया था।