रीवा में लाड़ली बहना योजना को लेकर आई अपडेट, फटाफट से जानें

रीवा जिले में अब तक लाड़ली बहना योजना के 266262 आवेदन पत्र दर्ज;

Update: 2023-04-13 16:57 GMT

Ladli Behna Yojana

MP Rewa Ladli Behna Yojana News: मध्य प्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhya Mantri Ladli Behana Yojana) 5 मार्च से आरंभ की गई है। इस योजना के तहत 23 से 60 आयु वर्ग की विवाहित पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी। योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 25 मार्च से ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं।

आवेदन पत्र भरवाने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जिले में 13 अप्रैल को शाम 6 बजे तक लाड़ली बहना योजना के 266262 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 13 अप्रैल को शाम 6 बजे तक जनपद पंचायत गंगेव में 23286, हनुमना में 23697, जवा में 25616, मऊगंज में 20174, नईगढ़ी में 20834, रायपुर कर्चुलियान में 25903, जनपद पंचायत रीवा में 27367, जनपद पंचायत सिरमौर में 28813 तथा जनपद पंचायत त्योंथर में 25062 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं। पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं।

नगर निगम रीवा में विभिन्न वार्डों में लगाए गए शिविरों में 20876 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराए गए। सभी नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए शिविर लगाए गए। इन शिविरों में नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 1243, चाकघाट में 1438, डभौरा में 2395, गोविंदगढ़ में 1649, गुढ़ में 1913 तथा नगर परिषद हनुमना में 2052 आवेदन पत्र भरवाए गए।

नगर परिषद मनगवां में 1843, मऊगंज में 2588, नईगढ़ी में 1443, सेमरिया में 1684, सिरमौर में 1506 तथा नगर परिषद त्योंथर में 2380 आवेदन पत्र भरवाए गए। सभी उचित मूल्य की दुकानों, कॉमन सर्विस सेंटर तथा कियोस्क केन्द्रों में महिलाओं के ई केवाईसी अपडेशन का कार्य भी लगातार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News