रीवा की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूर की पत्थर पटककर की हत्या, सो रहे थे दंपति
Rewa News: रीवा शहर की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूर की पत्थर पटककर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।;
रीवा शहर की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूर की पत्थर पटककर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हत्या की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब पति-पत्नी खाट पर सो रहे थे। मामले की जानकारी पुलिस को मृतक की पत्नी द्वारा दी गई। इस दौरान मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित फिंगर प्रिंट, डॉग स्क्वॉड टीम और एफएसएल टीम पहुंच गई। जिसके द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
क्या है मामला
ममला शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ढेकहा मोहल्ले का बताया गया है। जहां निर्माणाधीन बिल्डिंग में रविवार की भोर 4 बजे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी मृतक की पत्नी द्वारा डायल 100 को दी गई। महिला का कहना था कि उसके पति को अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही थाने का अमला मौके पर पहुंचा। घटनास्थल को देख थाना प्रभारी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत करवाया। जिसके बाद मौके पर फिंगर प्रिंट, डॉग स्क्वॉड टीम और एफएसएल टीम को बुलाया गया। पुलिस द्वारा जब मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो उसकी कहानी संदिग्ध नजर आई। जिसके चलते साइबर सेल की मदद से सीडीआर तैयार किया जा रहा है।
मृतक करता था मजदूरी
घटना के संबंध में शीवाली चतुर्वेदी ने बताया कि खड्डा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी निवासी श्यामलाल कोल पुत्र परदेशी कोल 45 वर्ष मजदूरी का कार्य करता था। इसके पूर्व वह उत्तरप्रदेश के मेरठ में यह कार्य करता था। किंतु शनिवार की शाम 7 बजे वह अपने साढू के घर आ गया जो ढेकहा मोहल्ले में स्थित है। ऐसा बताया गया है कि इसके कुछ ही देर बाद उसकी पत्नी भी सीधी से रीवा पहुंच गई। दोनों अपने दो बच्चों के साथ यहीं पर रुक गए। शाम के बाद पार्टी हुई जिसके बाद खाना पीना हुआ। बिस्तर की कमी को देखते हुए साढू द्वारा जहां वह सिक्योरिटी जॉब करता है वहीं पर दंपति को ठहराने के लिए ले जाया गया। जिसके दंपति निर्माणाधीन मकान में सो गए।
दो अज्ञात लोगों ने वारदात को दिया अंजाम
पुलिस को मृतक की पत्नी भुल्ली कोल ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को दोनों खाट में सो रहे थी। इसी दौरान दो अज्ञात रविवार की भोर तकरीबन 4 बजे आए जिनके द्वारा उसके पति के सिर पर पत्थर से प्रहार कर दिया गया। उनकी जान बचाने के लिए वह मोहल्ले की ओर दौड़ी। कुछ लोगों को बुलाकर मौके लाई तब तक पति ने दम तोड़ दिया था। इस दौरान आरोपी भी मौके से भाग गए। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।