REWA NEWS: भतीजे के विवाद में चाचा को मारा चाकू, मौके पर पहुची पुलिस
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में एक व्यक्ति को चाकू मारकर बदमाशो ने उसे घायल कर दिया है।;
रीवा (Rewa) के अमहिया थाना (Amahiya police station) अंतर्गत विकास कालोनी के पास छः से सात की संख्या में रहे शरहंगों ने शहजादे खान पिता इस्माइल 43 वर्ष निवासी मुकाती मन्दिर के पीछे को चाकू मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है।
भतीजे से था विवाद
जानकारी के तहत जिस शहजादे खान को हमलावरों ने चाकू मारा है उसके भतीजे से उनका पुराना विवाद था। माना जा रहा है कि हमलाबर पुराने विवाद को लेकर चाचा को ही अपना निशान बना लिए है। चाकूबजी की घटना सामने आने की जानकारी लगते ही अमहिया थाना की पुलिस जांच मे जुट गई है। वही पुलिस अधिकारी भी घटना को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। बहरहाल पुलिस की जांच के बाद ही मारपीट एवं विवाद की असली वजह सामने आएगी।