रीवा में टीआरएस कॉलेज के छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी, प्राचार्य से मिले विद्यार्थी
MP Rewa News: विद्यार्थियों ने कहा है कि अगर समय रहते प्रबंधन ने समस्या के निराकरण की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया तो छात्र उग्र आंदोलन को विवश होंगे।
MP Rewa News: शासकीय टीआरएस कॉलेज (TRS College) में व्याप्त समस्या के निराकरण की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की महाविद्यालयीन इकाई द्वारा टीआरएस प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यार्थियों ने कहा है कि अगर समय रहते प्रबंधन ने समस्या के निराकरण की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया तो छात्र उग्र आंदोलन को विवश होंगे।
क्या है मांगे
ज्ञापन में विद्यार्थियों ने कहा कि महाविद्यालय में नवनिर्मित भवन के सभी क्लास में ब्लैक बोर्ड लगवाया जाय साथ ही प्रबंधन ने क्लासरूम में समुचित व्यवस्था किए बगैर ही क्लास का संचालन कर दिया गया है। क्लासरूम में समुचित व्यवस्था कराई जाय। यूजी-पीजी के कुछ सेमेस्टर का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया है, रिजल्ट को शीघ्र ही घोषित किया जाय। सीलिंग फैन बंद है, जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है। चार वर्षों से विद्यार्थियों को कॉलेज द्वारा आईडी कार्ड नहीं दिया गया है, इसे दिया जाय। क्लासरूम व कॉलेज परिसर में बने शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। प्रबंधन द्वारा इस समस्या का तत्परता से निराकरण किया जाय। नियमित रूप से महाविद्यालय में कक्षा का संचालन नहीं किया जा रहा। ऐसा होने से विद्यार्थियों को पढ़ाई को काफी परेशानी होती है। इसलिए महाविद्यालय में नियमित रूप से क्लास का संचालन किया जाय।
पक्षपात का आरोप
एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में जब हमने महाविद्यालय में सदस्यता अभियान शुरू किया था तो हमें कहा गया था कि क्लास के बाहर सदस्यता अभियान चलाए। अब जब एबीव्हीपी द्वारा क्लासरूम में जाकर सदस्यता अभियान के तहत छात्रों को जोड़ा जा रहा है तो प्रबंधन मौन है। टीआरएस प्रबंधन द्वारा दोहरी नीति अपनाई जा रही है।
ये रहे उपस्थित
ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई के टीआरएस अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा, शशिमाला तिवारी,अनुराग सिंह, वैशाली शर्मा, निकिता शर्मा, आंचल कुशवाहा, विमल पटेल, अतुल शर्मा, दिव्यांश सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।