रीवा में पदस्थ IPS सहित पुलिस निरीक्षकों का तबादला, चेक करे लिस्ट में आपके जान पहचान पुलिसकर्मी का नाम तो नहीं...
Rewa IPS Transfer 2024: मप्र शासन गृह विभाग द्वारा शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ आईपीएस और निरीक्षकों का तबादला किया गया है.;
Rewa IPS Transfer List 2024: मप्र शासन गृह विभाग द्वारा शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ आईपीएस और निरीक्षकों का तबादला किया गया है. भोपाल से जारी हुए स्थानांतरण आदेश में रीवा में के कई अधिकारियो को इधर उधर किया गया है. पदस्थ आइपीएस सहित पुलिस निरीक्षकों का भी तबादला किया गया है।
सूची के अनुसार, सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकित सोनी को रीवा से एसडीओपी मनावर जिला धार स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह, मऊगंज में पदस्थ एसडीओपी इन्दाज सिंह राजपूत को मऊगंज से रीवा कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक पुमनि जोन कार्यालय में पदस्थ किया गया है।
निरीक्षकों में संतोष कुमार तिवारी कार्यवाहक निरीक्षक को जिला सतना से रीवा, कल्याणी पाल को सीधी से रीवा, राजेश पटेल को जिला सतना से मऊगंज, शिवचरण टेकाम को रीवा से जिला डिंडौरी व सिरमौर थाना में पदस्थ निरीक्षक तेजभान सिंह ठाकुर का स्थानांतरण रीवा से सीधी किया गया है।