MP Naib Tehsildar Transfer: रीवा के दो नायब तहसीलदारों का हुआ स्थानांतरण

MP Naib Tehsildar Transfer: राज्य शासन ने राजस्व अधिकारियों की जो स्थानांतरण सूची जारी की है उसमें रीवा के 3 राजस्व अधिकारी प्रभावित हुए हैं.;

Update: 2023-07-31 06:23 GMT

राज्य शासन ने राजस्व अधिकारियों की जो स्थानांतरण सूची जारी की है उसमें रीवा के 3 राजस्व अधिकारी प्रभावित हुए हैं.

MP Naib Tehsildar Transfer Order July 2023: रीवा. राज्य शासन ने राजस्व अधिकारियों की जो स्थानांतरण सूची जारी की है उसमें रीवा के तीन राजस्व अधिकारी प्रभावित हुए हैं.

बताया गया है कि नायब तहसीलदार ममता पटेल को रीवा से सतना के लिये स्थानांतरित किया गया है. इनका स्थानांतरण पहले सिंगरौली जिले के लिये किया गया था जिसे अब संशोधित कर सतना जिला कर दिया गया है.

प्रभारी नायब तहसीलदार राजकुमार उइके को बैतूल जिला के लिए स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा राजस्व निरीक्षक लालमणि पाण्डेय का स्थानांतरण सतना जिले में प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख के पद पर किया गया है. इसके पहले 25 जुलाई को भी राज्य सरकार ने तीन सैकड़ा से अधिक नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए थे. इस आदेश में रीवा के 9 नायब तहसीलदारों का नाम था, जिन्हे अलग अलग जिलों के तहसीलों में भेजा गया है. 

Tags:    

Similar News