रीवा में ट्रैफिक सूबेदार का दिखा रौद्र रूप: सरेराह वाहन चालक को पीटा, अब तक कार्रवाई नहीं

रीवा के सिविल लाइन थाना के सामने सप्ताह भर पूर्व हुई थी घटना।;

Update: 2024-01-20 04:39 GMT

रीवा। यातायात थाना में पदस्थ सूबेदार का वाहन चेकिंग के दौरान रौद्र रूप देखने को मिला है। आवेश में आकर उन्होंने एक वाहन चालक की पिटाई कर दी है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। इस मामले की शिकायत वाहन चालक द्वारा कहीं नहीं की गई है।

दावा किया गया है कि सिविल लाइन थाना के सामने गत दिवस हेलमेट और सीट बेल्ट के लिये चेकिंग लगी हुई थी। यहां पर सूबेदार सुगम चतुर्वेदी तैनात थे। तभी एक कार सवार अधेड़ वहां से गुजरा। जिसे पुलिस ने रोक लिया। इसी बीच वाहन चालक से किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। तभी किसी शख्स ने वीडियो बना लिया था। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली में सवाल उठ रहे हैं।

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा है कि वीडियो सामने आया है, लेकिन अभी तक किसी व्यक्ति द्वारा शिकायत नहीं की गई है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Tags:    

Similar News