रीवा के सोहागी पहाड़ी में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी: मन्नत के लिए मंदिर जा रहें थे, दिव्यांग ड्राईवर चला रहा था ट्रैक्टर; 4 गंभीर, 15 घायल

रीवा के सोहागी पहाड़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 15 लोग घायल हो गए।;

Update: 2023-12-10 15:13 GMT

रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहागी पहाड़ (Sohagi Pahad) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से महिला-बच्चे समेत 15 लोग घायल हो गए।

सभी घायल सोहागी थाना के कलवारी गांव के पटेल परिवार के हैं। ये सभी ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर मन्नत के पूरा होने पर दर्शन के लिए मंदिर की तरफ जा रहें थे। जैसे ही सोहागी पहाड़ के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। 

घटना के बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दिव्यांग ड्राईवर चला रहा था ट्रैक्टर

बताया जा रहा है कि जो ड्राईवर नीरज पटेल ट्रैक्टर चला रहा था, वह दिव्यांग है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को नीरज हाथ की जगह पैर से चला रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर सोहागी पहाड़ी पर पहुंचा तो अनियंत्रित हो गया और दुर्घटना का शिकार हो गया। 

Tags:    

Similar News