एमपी के रीवा जिला अंतर्गत पूर्वा फाल घूमने आए पर्यटकों से की थी लूट, आरोपी गिरफ्तार, लग्जरी बाइक बरामद
Rewa News: एमपी के रीवा जिला अंतर्गत सेमरिया के पूर्वा फाल घूमने आए युवक और युवती के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। दो माह पूर्व हुई लूट में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एमपी के रीवा जिला अंतर्गत सेमरिया के पूर्वा फाल घूमने आए युवक और युवती के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। दो माह पूर्व हुई लूट में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक और युवती पिकनिक मनाने के बाद लौट रहे थे तभी टमस नदी के पास बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने चाकू अड़ाकर दोनों को रोक लिया था। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
यह है मामला
सतना के जिले के युवक और युवती गत 25 फरवरी को रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत धार्मिक स्थल बसामन मामा व पर्यटन केन्द्र पूर्वा फाल घूमने गए हुए थे। जहां से वह पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे थे। फरियादी पंकज केवट पुत्र लवकुश 21 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती अमरपाटन जिला सतना के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। युवक श्रद्धा वर्मा निवासी पुरानी बस्ती अमरपाटन जिला सतना के साथ पिकनिक मनाकर लौट रहा था। जैसी भी टमस नदी के पास पहुंचे कि दो बदमाशों ने चाकू अड़ाते हुए उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने अपनी बाइक मौके पर खड़ा कर दी और जिसमें युवक व युवती सवार थे उनकी केटीएम लग्जरी बाइक लेकर फरार हो गए।
चाकू की नोक पर लूट को दिया था अंजाम
इस वारदात की सूचना सेमरिया थाना पुलिस को दी गई। बताया गया है कि जिस लग्जरी बाइक में युवक और युवती सवार थे वह भी उनके दोस्त की थी। जिन्हें आरोपी लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पूर्वा फाल से वह लौट रहे थे। तभी ड्रीम योगा बाइक में सवार होकर तीन लड़के आए और उनकी बाइक रुकवाते हुए चाबी छीन ली। इसके बाद चाकू की नोक पर उनकी लग्जरी बाइक लेकर फरार हो गए। विवेचना के समय दो लोगों को पुलिस ने उठाया। तब यह मालूम हुआ कि नाबालिग और एक अन्य आरोपी ने मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल अमर विश्वकर्मा पुत्र सतीश विश्वकर्मा 19 वर्ष निवासी बगढ़ा थाना बैकुंठपुर सहित एक नाबलिग को गिरफ्तार कर लिया है।