Rewa-Jabalpur Intercity Express के TIME TABLE में फिर बदलाव, जानें UPDATE
Rewa-Jabalpur Intercity Express Time Table: विंध्य को महाकौशल से जोड़ने वाली रीवा जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।;
Rewa-Jabalpur Intercity Express Time Table News Update: विंध्य को महाकौशल से जोड़ने वाली रीवा जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर रीवा जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव को लेकर है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे मंडल ने प्रदेश के यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रीवा स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22190 रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस आगामी 01 अक्टूबर 2023 से समय-सारिणी में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया।
बता दें की इस रेलगाड़ी के प्रस्थान स्टेशन रीवा और गंतव्य स्टेशन जबलपुर के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह बदलाव इन दोनों स्टेशनो के बीच में पड़ने वाले स्टेशन के लिए किया गया है।
समय सारिणी इस प्रकार है
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22190 रीवा से जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनाँक 01.10.2023 से रीवा स्टेशन से समय सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर सतना 06.50 बजे, उचेहरा 07.12 बजे, मैहर 07.25 बजे, अमदरा 07.48 बजे, झुकेही 08.06 बजे, कटनी 08.25 बजे, स्लीमनाबाद 08.52 बजे, डुंडी 09.10 बजे, सिहोरा रोड 09.24 बजे, गोसलपुर 09.36 बजे और 10:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।