रीवा में डंपर की ठोकर से बाइक सवार तीन की गई जान, जांच में जुटी पुलिस

Rewa MP News: सिटी कोतवाली अंतर्गत रतहरा बाईपास के समीप मंगलवार की सुबह डंपर की ठोकर से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।;

Update: 2022-06-07 10:07 GMT

Rewa MP News: सिटी कोतवाली अंतर्गत रतहरा बाईपास के समीप मंगलवार की सुबह डंपर की ठोकर से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक युवक सहित दो महिलाएं शामिल है। बताया गया है कि मृतक आपस में देवर-भाभी हैं। मृतकों के शव को संजय गांधी अस्पतल लाया गया। जहां से मृतकों के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया ह। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि बाइक सवार युवक और महिलाएं रीवा से नईगढ़ी तरफ जा रही थी। रतहरा बाईपास के समीप पहुंचते ही सामने से आ रहे डंपर ने बाइक को ठोकर मार दी। दुर्घटना के कारण बाइक सवार तीनों लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

लग गया जाम

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मौके पर आक्रोशित भीड़ ने चक्काजाम की स्थिति निर्मित कर दी। तकरीबन आधे घंटे तक यहां जाम की स्थिति निर्मित रही। अंत में मौके पर पहुंचे सीएससी सच्चिदानंद की समझाइस के बाद मामला शांत हो गया। इसके बाद पुलिस द्वारा मृतकां को शव को संजय गांधी अस्पताल भेजवाया गया।

चार घंटे बाद शिनाख्तगी

पुलिस को मृतकों की शिनाख्तगी के लिए काफी परेशान होना पड़ा। चार घंटे तक तो पुलिस मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास करती रही। लेकिन चार घंटे बाद एसजीएमएच के मर्चुरी में पहुंच कर परिजनों ने मृतकों की शिनाख्तगी की।

ये हैं मृतक

दुर्घटना के कारण जिन लोगों की मौत हुई है उसमें पन्नालाल कोल पुत्र रामशिरोमणि कोल हड़िया नईगढ़ी, शांति कोल पत्नी चैतमणि कोल हड़िया नईगढ़ी और मंती कोल पत्नी रामपति कोल हटवा पतुलखी हनुमना शामिल है।

वर्जन

डंपर की ठोकर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

-आदित्य प्रताप सिंह थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

Tags:    

Similar News