रीवा में कट्टे की नोक पर हाइवा चालक से लूट, बाइक सहित तीन आरोपी पुलिस हिरासत में
Rewa News: चोरहटा थाना अंतर्गत सेमरिया मार्ग में हाइवा चालक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।;
रीवा- चोरहटा थाना अंतर्गत सेमरिया मार्ग में हाइवा चालक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकडे़ गए आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 315 बोर का कट्टा, कारतूस व दो बाइक जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि हाइवा चालक रामधनी सिंह परिहार पुत्र रमेश सिंह परिहार 35 वर्ष निवासी डाढ़ थाना सेमरिया द्वारा लूट की शिकायत थाने मे दर्ज कराई थी। फरियादी हाइवा चालक ने अपने शिकायती आवेदन में कहा था कि गत दिवस रीवा-बनकुइंया मार्ग मे तीन बदमाशों ने मारपीट और लूट की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394, 34 का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
कैसे पकड़ाए आरोपी
पुलिस ने बताया कि हाइवा चालक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी कड़ी में पुलिस ने सायबर सेल की मदद से बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने लूट में शामिल तीन आरोपियां को पकड़ लिया।
ये है आरोपी
हाइवा चालक से लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है उसमें सत्यम सिंह परिहार पुत्र लवकुश परिहार 23 वर्ष निवासी सिजहटा थाना रामपुर बाघेलान सतना, मंटू उर्फ शिवम विश्वकर्मा पुत्र दिनेश विश्वकर्मा 23 वर्ष निवासी भिटवा और सचिन कुशवाहा पुत्र स्व. महेश कुशवाहा 26 वर्ष निवासी किटबरिया को पकड़ा है।
जब्त सामान
आरोपियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल, एक 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो बाइक जब्त की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर बदमाश है। आरोपियांं के खिलाफ थाने में पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।