रीवा में युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी धराए
Rewa MP News: मारपीट करने वाले फरार तीन आरोपियों को रीवा पुलिस ने पकड़ लिया है।;
Rewa MP News: प्रयागराज रोड स्थित लक्ष्मण ढाबा मनगवां के समीप युवक प्रकाश मिश्रा निवासी मनगवां पर लाठी, रॉड से प्राणघातक हमला किए जाने के मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 307, 147, 148, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि गत दिवस पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने युवक प्रकाश मिश्रा पर उस वक्त हमला कर दिया जब वह किसी काम से ढाबा गया था। इस दौरान आरोपियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की। अंत में युवक को मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर आरोपी भाग गए। फरियादी युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को पकड़ लिया।
ये हैं आरोपी
युवक पर हमला करने के मामले में पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को पकड़ा है उसमें सुभाष मिश्रा उर्फ दादू मिश्रा, विकास तिवारी उर्फ लल्लू, विश्वास मिश्रा शामिल है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर बदमाश है। पकड़े गए आरोपी सुभाष के खिलाफ थाने में विभिन्न धाराआें के तहत 20 से अधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी की आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए जिला बदर की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार एक अन्य पकड़े गए आरोपी विकास उर्फ लल्लू तिवारी के खिलाफ भी थाने में 6 से अधिक प्रकरण दर्ज है।
वर्जन
युवक पर प्राणघातक हमला करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
जेपी पटेल, थाना प्रभारी मनगवां