रीवा के शख्स का दावा: मेरी ज्योतिषशास्त्र के बदौलत नरेंद्र मोदी बने प्रधानमंत्री, 9 साल से मिलने की कोशिश कर रहा

MP News: MP News: पीएम मोदी से मिलने के लिए रीवा का यह शख्स 9 साल से कर रहा इंतजार! इनकी बातें हैरान कर देंगी;

Update: 2023-04-13 13:20 GMT

MP Rewa News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रेल को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आगमन होने वाला है. प्रशासन पीएम मोदी के कार्यक्रम और सुरक्षा के इंतजामात में लगा हुआ है. कुछ लोगों की लिस्ट भी तैयार की गई है जो पीएम मोदी के पास जाकर खड़े हो सकते हैं मगर इस लिस्ट से बाहर एक शख्स ऐसा भी है जिसे पीएम मोदी से कट टू कट बात करने के लिए 10 मिनट का समय चाहिए। इस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए 9 साल तक पापड़ बेले हैं. कई बार PMO में पत्र लिखा तो सांसदों से अर्जी लगवाई मगर उनके प्रयास सफल नहीं हुए. बता दें की साल 2018 में भी पीएम का रीवा आना हुआ था उस वक़्त भी यह शख्स उनसे मिलने के लिए जद्दोजहत करता रहा मगर आखिर में निराशा ही हाथ लगी 

इस व्यक्ति का नाम संत संतोष कुमार सोनी है, जो कहते हैं कि जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे तब मैंने उनसे कहा था कि 'आज नहीं तो कल आप देश के प्रधानमंत्री बनेंगे' संतोष कुमार कहते हैं कि गुजरात में पीएम मोदी का तीन बार फॉर्म रिजेक्ट हुआ था, जिसे मैंने ही सही करवाया था और उन्हें यह गारंटी दी थी कि एक दिन आपको पीएम की कुर्सी में बैठा देंगे। लेकिन जब से पीएम प्रधानमंत्री बने तब से मैं उनसे मिल नहीं पाया। 

Full View


दिल्ली, भोपाल हर जगह चक्कर काटे 

शख्स का कहना है कि उसने पीएम मोदी से 10 मिनट मिलने के लिए कभी भोपाल तो कभी दिल्ली के चक्कर काटे अब वे रीवा आ रहे हैं, इसी लिए मैं इस प्रयास में हूं की यहां उनसे मेरी मुलाकात हो जाए और मैं उनसे आगे क्या काम करना है बता सकूं। शख्स का दावा है कि वह बीते 4 वर्षों से मंदिर में बैठकर अनशन कर रहा है ताकि ईश्वर पीएम मोदी को रीवा बुला सकें क्योंकि वो घूमते-घूमते थक गए हैं 

सीधी सांसद से भी लिखवाई अर्जी 


संतोष कुमार दावा करते हैं कि सीधी जिले की लोकसभा सांसद रीती पाठक ने भी उनके लिए प्रधानमंत्री दफ्तर के निजी सहायक को पत्र लिखकर यह आग्रह किया था कि यदि संभव हो सके तो संत संतोष कुमार सोनी की पीएम मोदी से मिलने का समय प्रदान करने की कृपा की जाए. शख्स के पास सांसद रीती पाठक के नाम का लेटरपैड भी है जो 29/09/2015 को लिखा गया था. संतोष कुमार ने पीएम को भी पत्र लिखकर मिलने की ख्वाइश जताई थी. 

पीएम मोदी से क्यों मिलना चाहते हैं संत संतोष 

संत संतोष का दावा है कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के चीफ मिनिस्टर थे तब उनकी उनसे मुलाकात हुई थी. संतोष सोनी ने पीएम मोदी को भगवान विष्णु की एक तस्वीर भेंट में दी थी. और उनसे कहा था कि भगवान आपको पीएम की कुर्सी में जरूर बैठा देंगे। संत संतोष का कहना है कि वो पीएम मोदी से इसी लिए मिलना चाहते हैं क्योंकी भगवान के कई काम बाकी हैं. उन्हें कई मंदिरों का विकास करना है. पीएम को सिर्फ यही बात बताने के लिए वह 9 साल से प्रयास कर रहे हैं. 

पीएम मोदी के नाम संत संतोष का पत्र 


अजीब है संतोष सोनी के दावे 

सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं, संतोष सोनी यह भी दावा करते हैं कि एक बार राजनाथ सिंह ने उनसे रक्षामंत्री बनने की ख्वाईश जताई थी, मैंने कहा ठीक है.. आपको रक्षा मंत्री बनवा देंगे, इसी तरह अमित शाह ने गृहमंत्री बनने के लिए कहा था, तो मैंने बनवा दिया। मैंने इनका काम किया मगर अब ये लोग मेरा काम नहीं कर रहे हैं. 

पीएम 24 अप्रेल को रीवा आ रहे हैं, अब संतोष कुमार सोनी की मेहनत सफल होती या नहीं यह भविष्य की गर्त में हैं. पीएम मोदी रीवा क्यों आ रहे हैं यह जानने के लिए यहां क्लिक करें 


Tags:    

Similar News