रीवा के शिव मंदिर से चोर ले उड़े शिवलिंग और नंदी, तलाश में जुटी पुलिस

Rewa MP News: रीवा शहर के चोरहटा थाना के मैदानी में स्थित शिव मंदिर से शिवलिंग और नंदी चुरा ले गए चोर

Update: 2022-08-10 15:49 GMT

Rewa MP News: सावन महीने में शिव भक्त भगवान की पूजा-अर्चना करने में लगे हुए है तो वही चोर भी मंदिर अपने खास ईरादे से पहुच रहे है। ऐसा ही एक मामला रीवा शहर के चोरहटा थाना के मैदानी में स्थित शिव मंदिर से सामने आया हैं। जहां शिवलिंग और नंदी को अज्ञात चोर चुरा ले गए है। भक्तों की शिकायत पर चोरहटा थाना की पुलिस मंदिर पहुची और चोरी मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

चढ़ावा के चक्कर में थे चोर

स्थानिय भक्तों को कहना है कि जिस तरह से चोर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिए है उससे माना जा रहा है कि वे मंदिर में चढ़ावा के चक्कर में पहुचें थे। दान पेटी न मिलने से वे शिव प्रतिमा और नंदी को ही चोरी करके ले गए। दरअसल सावन मास होने के साथ ही सोमवार को मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ पूजा-अर्चना के लिए पहुंची थी। भीड़ को देख कर चोरों यह समझ कर मंदिर पहुंचे के अच्छा चढ़ावा मंदिर में मिल सकेगा।

भक्तो की गहरी आस्था

मैदानी स्थित तालाब के पास वर्षो से उक्त मंदिर शिव भक्तो के लिए आस्था का केन्द्र रहा है। जहां मंदिर पहुचने वाले भक्त शिव प्रतिमा में पूजा-अर्चना करके अपनी मान-मनौती करते आ रहे है। लोगो का कहना है कि यह काफी सिद्ध मंदिर है। यही वजह है कि आसपास के लोगो में इस मंदिर में स्थापित भगवान प्रतिमा के प्रति आपार आस्था है। शिव प्रतिमा चोरी हो जाने से जहां भक्तों को गहरा धक्का लगा है वही इसे आस्था से खिलवाड़ बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस चोर मामले की जांच में जुट गई और चोरो तक पहुचने के लिए अपना जाल फैला रही है।

यह कोई पहली घटना नही

ज्ञात हो कि रीवा के मंदिरों में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। चोर भगवान की दान पेटी, पूजा थाली, घंटा आदि के साथ ही पुरानी प्रतिमाओं की चोरी करने में पीछे नहीं रहे है। दर्जनों मंदिर में चोरी की घटनाएं पुलिस रिकार्ड में दर्ज हुई है। अब देखना यह है कि मैदानी के मंदिर से चोरी गई शिवप्रतिमा एवं नंदी को सकुशल पुलिस लाने में सफल हो पाती है या फिर पूर्व की घटनाओं के तरह ही मामला लिखा पढ़ी तक रह जाता है।

Tags:    

Similar News