रीवा में चोरों ने एक घर को तीन बार बनाया निशाना, दहशत में रहवासी
Rewa News: एमपी के रीवा शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। समान थाना क्षेत्र अंर्तगत चोरों ने एक घर को तीन बार निशाना बनाया। जिससे यहां के रहवासी दहशत में हैं।;
एमपी के रीवा शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। समान थाना क्षेत्र अंर्तगत चोरों ने एक घर को तीन बार निशाना बनाया। जिससे यहां के रहवासी दहशत में हैं। घटना वार्ड क्रमांक 26 लालनटोला की है। आए दिन यहां चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। हालत यह है कि बेखौफ चोर एक ही घर में कई दफा चोरी कर रहे हैं।
खोल ले गए ऑटो के पहिए
मामले की शिकायत पुनः लालनटोला बस्ती के लोगों ने समान थाना प्रभारी से की है। पूर्व में भी शिकायत की गई लेकिन कार्यवाही नहीं होने से स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात एक बार फिर चोरो ने लालनटोला में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत कर्ता अरूणेन्द्र शुक्ला पिता स्व. सुरेन्द्र नाथ शुक्ला निवासी लालनटोला वार्ड क्रमांक 26 ने बताया कि वह आटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। गुरुवार की रात वह आटो चलाकर रोजाना की तरह आया और आटो को घर के बाहर खड़ा कर सो गया, सुबह जब वह जगा तो घर के बाहर खड़ी आटो के दो पहिए गायब थे। यह देख पीड़ित के होश उड़ गए और स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी हुई तो वह एक जुट होकर थाने पहुंच गए और थाने में चोरों पर कड़ी कार्यवाही करने शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने सख्त कार्यवाही का आश्वासन मोहल्लावासियों को दिया है।
तीन बार पार किए मोटर पम्प
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले मे ही नई प्लाटिंग में मकान निर्माण कराए जा रहे हैं, जहां कई बार लगातार चोरियां हो चुकी हैं। बताया कि एक घर में तीन दफा लगातार मोटर चोरी कर ली गई। इसी प्रकार महेश गुप्ता सब्जी वाले के किराए के मकान में चोरी, भागवत गुप्ता के किराना दुकान में चोरी, पांडेय के घर के चोरी, बसहाई कोल के घर में चोरी सहित कई घरों में लगातार चोरी हो चुकी हैं।
चोरों के बुलंद हैं हौंसले
लालन टोला के रहवासियों का कहना है कि कई दफा पूर्व में पुलिस से शिकायत की गई लेकिन एक बार भी खुलासा नहीं हुआ। जिससे चोरों के हौंसले और बुलंद हो गए हैं। बताया कि कई दफा घर में परिवार के सदस्यों के रहते हुए चोरी की गई। बस्ती वालों का कहना है कि जिस प्रकार से चोर बेखौफ होकर घरों में घुसते हैं इससे यह संभावना है कि वह अपने पास हथियार भी रखते होंगे और इससे लोगों की जान को खतरा भी है। हालांकि समान थाना पुलिस ने मामले में सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।