रीवा जिले के इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया, यहाँ पढ़ें...

रीवा. कलेक्टर एवं दंडाधिकारी इलैयाराजा टी ने हनुमना के वार्ड नं 9, जवा तहसील के बरहुला एवं ओबरी गाँव को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. जबकि;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

रीवा. जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले के कई क्षेत्र इसकी चपेट में आ रहें हैं. आज जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी इलैयाराजा टी ने हनुमना के वार्ड नं 9, जवा तहसील के बरहुला एवं ओबरी गाँव को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. जबकि सेमरिया तहसील के ग्राम चचाई में कंटेनमेंट एरिया समाप्त कर दिया गया है. 

1. नगर परिषद हनुमना के वार्ड क्रमांक-9 में बनाया गया कंटेनमेंट एरिया

बताया जा रहा है रीवा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने नगर परिषद हनुमना के वार्ड क्रमांक 9 में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के आदेश दिये हैं.

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार वार्ड क्रमांक 9 में ननकू गुप्ता के मकान से बालस्टर के मकान तक तथा राजेन्द्र सोनी के मकान से हरिभगत कचेर के मकान तक एवं मन्तेलाल गुप्ता के मकान से मनोज गुप्ता के मकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

रीवा शहर में एक ही परिवार के 7 संक्रमित, जिले भर में आज 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलें

जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा. इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा.

कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं. इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी.

रीवा कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए एसडीएम माला त्रिपाठी को इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है. इन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व, पुलिस, नगर पालिका अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तैनात किये गये हैं. कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में निर्देशों तथा प्रतिबंधों का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

25 किलो गांजा और 9 लाख 56 हजार रूपए के साथ तस्कर पकड़ा गया, REWA में हड़कंप

2. जवा तहसील के बरहुला में कंटेनमेंट एरिया बनाया गया

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जवा तहसील के बरहुला ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के आदेश दिये हैं. कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा. इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा.

कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं. इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी.

अब संपर्क में आने से ही नहीं इस तरह फैल रहा CORONAVIRUS, नए लक्षण आए सामने, पढ़िए नहीं हो जाएगी देरी…

जारी आदेश के अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए एसडीएम संजीव कुमार पाण्डेय को इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है. इन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व, पुलिस, जनपद अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तैनात किये गये हैं. कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में निर्देशों तथा प्रतिबंधों का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

3. जवा तहसील अंतरगत ग्राम पंचायत बौसड़ के ग्राम ओबरी में कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जवा तहसील अंतरगत ग्राम पंचायत बौसड़ के ग्राम ओबरी वार्ड क्रमांक 17 में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के आदेश दिये हैं. कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा. इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा.

मध्यप्रदेश में खुरई बनेगी मिनी स्मार्ट सिटी, 22 करोड़ से अधिक रूपए की घोषणा, पढ़िए

कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं. इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी.

जारी आदेश के अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए एसडीएम संजीव कुमार पाण्डेय को इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है. इन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व, पुलिस, जनपद अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तैनात किये गये हैं. कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में निर्देशों तथा प्रतिबंधों का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

4. सेमरिया तहसील के ग्राम चचाई में कंटेनमेंट एरिया समाप्त

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने सेमरिया तहसील के चचाई ग्राम में वार्ड क्रमांक 4 एवं 7 मुख्य मार्ग से मटीमा रोड तक घोषित कंटेनमेंट एरिया को समाप्त करने के आदेश दिया है.

कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में कोविड-19 का अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर 17 एवं 18 जुलाई की मध्य रात्रि से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं. यह आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा एवं संबंधित इंसिडेंट कमाण्डर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किया गया है.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News