रीवा में सेंध लगा कर चोरी, चोरों ने पार किया एक लाख के आभूषण और 30 हजार नकद

MP Rewa News: रीवा के धर्मनगरी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगा कर तकरीबन एक लाख के आभूषण और 30 हजार रूपए पार कर दिया।

Update: 2022-09-26 09:22 GMT

MP Rewa Ke Dharmnagari Ganv Me Chori : एमपी के रीवा जिले के मनगवां थाना के मनिकवार चौकी अंतर्गत धर्मनगरी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगा कर तकरीबन एक लाख के आभूषण और 30 हजार रूपए पार कर दिया। फरियादी अरूण दुबे निवासी धर्मनगरी द्वारा चोरी की शिकायत थाने में कर दी गई है, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।

बाहर से बंद कर दिया था दरवाजा

बताया गया है कि बीती रात आरोपियों ने मकान के पीछे की दीवार में सेंध लगा कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद आरोपियों ने मकान बाहर से दरवाजे को बंद कर दिया। आरोपियों ने इस दौरान कमरे में रखे बक्से को चुरा ले गए। सुबह घर के सदस्यों को चोरी का पता चला। बताया गया है कि बक्से में सोने का हार, झुमका, अंगूठी सहित अन्य कीमती आभूषण थे। साथ ही बक्से में 30 हजार नगद भी रखे हुए थे। गौरतलब है कि फरियादी की बेटी अनीता गत दिवस अपने ससुराल से मायके धर्मनगरी आई थी। बक्से में अनीता के ही आभूषण रखे हुए थे। जिसे चोर चुरा ले गए।

गश्ती में आ रही समस्या

मनिकवार पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त की जाती है। लेकिन कुछ गांव ऐसे हैं जहां सड़क नहीं है। जिसके कारण संबंधित गांवो में पुलिस गश्त नहीं कर पाती। धर्मनगरी गांव भी ऐसा ही है, जो कि मुख्य मार्ग से दो किमी अंदर है। गांव में जाने के लिए सड़क भी नहीं है, जिसके कारण यहां गश्त करना संभव नहीं हो पाता। फिलहाल चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

वर्जन

धर्मनगरी गांव में अज्ञात चोरों ने सेंध लगा कर नगदी सहित आभूषण पार कर दिया है। चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही आरोप पुलिस की पकड़ में होंगे।

महेन्द्र बागरी, चौकी प्रभारी मनिकवार

Tags:    

Similar News