भटक गई है देश की संसद, ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने से भाग रही मोदी सरकार : राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल

देश की संसद में वर्तमान सरकार ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा नही कराना चाहती है, जबकि ससंद का मूल उद्देश्य यही है। ऐसे में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस एमपी में जन संसद लगा रहा है। यह 4 माह तक चलेगी।;

Update: 2021-08-08 11:35 GMT

रीवा के सर्किट हाउस में राज्यसभा सदस्य की प्रेसवार्ता

रीवा। देश की संसद महज खिलौना बनकर रह गई हैं और संसद अपने मूल उद्देश्यों से भटक गई, यही वजह है कि ज्वलंत मुद्दों में चर्चा नही की जा रही है और मोदी सरकार इससे भाग रही है। ये बातें राजसभा सदस्य राजमणि पटेल ने रीवा के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कही है।

उन्होने कहा कि आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, एक-एक करके सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने, किसान बिल सहित अन्य ऐसे देश हित के मुद्दे है, जिनमें सरकार चर्चा ही नही करना चाहती है।

लगाई जायेगी 'जन संसद'

राजसभा सदस्य राजमणि पटेल ने कहा कि अब जनता की संसद कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पूरे प्रदेश में लगाने जा रहा है। इसकी शुरूआत 12 अगस्त को होगी और 12 नवम्बर तक जन संसद चलेगी। जबकि रीवा में 14 अगस्त को जन संसद मानस भवन में लगाई जा रही है। जन संसद में हर नागारिक आमंत्रित होगा। उन्होने बताया कि संसद भवन की तर्ज पर इस जन संसद में संवाद करके मिलने वाले सुझावों का एक प्रस्ताव तैयार किया जायेगा और इसे संसद भवन में भेजा जायेगा।

Tags:    

Similar News