जिलाबदर का आरोपी रीवा पुलिस के हत्थे चढ़ा

लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस आदतन अपराधी, स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी व इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगातार अभियान चलाये हुए है।;

Update: 2024-03-31 04:06 GMT

रीवा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस आदतन अपराधी, स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी व इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगातार अभियान चलाये हुए है। चोरहटा की पुलिस टीम के हत्थे जिला बदर का आरोपी चढ़ा है।

रीवा साइबर टीम की मदद से चोरहटा पुलिस ने आरोपी आकाश उर्फ प्रभात मिश्रा पिता उमेश मिश्रा KV.M. CONVEN नि. रहट थाना चोरहटा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेजा गया है।

आरोपी को जिला दंडाधिकारी ने 7 नवंबर 2023 को रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना की सीमाओं से जिला बदर का आदेश जारी किया था। चोरहटा पुलिस ने आरोपी को मैदानी गैस गोदाम के पास से घेराबंदी कर घर दबोचा।

Tags:    

Similar News