रीवा में IPL में 1 करोड़ का सट्टा खिलाते पकडे गए आरोपी ने उगले चौका देने वाले राज, कटनी-जबलपुर से मिलती थी लिंक, जानिए पूरा मामला...

आइपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपी ने पुलिस रिमांड में कई राज उगले है।

Update: 2024-04-08 05:57 GMT

रीवा। आइपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपी ने पुलिस रिमांड में कई राज उगले है। रविवार को पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी अमित कुमार आहुजा उर्फ छम्मन को न्यायालय में पेश कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने पद्मधर कॉलोनी में रेड कार्रवाई कर उसके कब्जे से 1 करोड़ 29 लाख रूपए नकद, 25 नग कीपेड मोबाइल, 3 एन्ड्रायड मोबाइल, 2 लैपटाप, 02 कॉलिंग पेटी, 02 डायरी, 21 नग एटीएम कार्ड, 14 नग चेक बुक, 04 नग पासबुक बरामद किया था।

पुलिस रिमांड में आरोपी ने बताया कि उसे जबलपुर और कटनी से सट्टा की लिंक मिलती थी, जिसके बाद पुलिस अब कटनी और जबलपुर के मास्टरमाइंड तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी समान हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से मिले फर्जी रीवा के खाताधारक व बाहर के खाता धारकों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

आरोपी के पास से मिले मोबाइल और लैपटॉप का डाटा निकलवाने में भी पुलिस लगी हुई है, जिसके बाद उम्मीद है, कि इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों तक भी जल्द ही पहुंचेगी

Tags:    

Similar News