गन पॉइंट पर सतना से किया था अकाउंटेंट का अपहरण, अगवा कर अपने गांव रीवा ले गए थे अपहरणकर्ता; दो गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
सतना के विराटनगर से दिनदहाड़े पिस्टल अड़ाकर अगवा किए गए कंस्ट्रक्शन कंपनी के अकाउंटेंट को पुलिस ने 12 घंटे बाद सकुशल तलाश लिया.;
रीवा/सतना. सिविल लाइन थाना इलाके के विराटनगर से दिनदहाड़े पिस्टल अड़ाकर अगवा किए गए कंस्ट्रक्शन कंपनी के अकाउंटेंट को पुलिस ने 12 घंटे बाद सकुशल तलाश लिया. अकाउंटेंट को अपहर्ता अपने रीवा स्थित गांव ले गया था.
रीवा की गुढ़ थाना पुलिस के सहयोग से सतना से गई टीम ने अकाउंटेंट पी सुरेश (42 वर्ष) को देर रात बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया. अकाउंटेंट को अगवा करने वालों में मुख्य आरोपी विजय कुमार सोनी 31 वर्ष पिता महावीर निवासी बदवार थाना ग़ुढ़ जिला रीवा और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.
वारदात में इस्तेमाल की गई आरोपी की कार एमपी 17 सीडी 7770 व पांच मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर ली है. अकाउंटेंट सुरेश का अपहरण बुधवार दोपहर उसकी कंपनी हाजी बाबा कंस्ट्रक्शन के दफ्तर से दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने कर लिया था.पुलिस ने बताया कि मामले में अभी दीपक सिंह परिहार पप्पू निवासी बदवार, सौरभ सिह परिहार उर्फ गेशू निवासी बरदही रामपुर कर्चुलियान और भाईलाल यादव की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पिस्टल नहीं बल्कि पिस्टल जैसा दिखने वाले लाइटर के दम पर अकाउंटेंट को उठा ले गए थे. वारदात में इस्तेमाल किया गया पिस्टल भी जब्त कर लिया गया है.
दहशत भरकर पैसा निकालना चाहता था
अपहरण के बाद पुलिस ने जब छानबीन शुरु की तो पता चला कि बदमाश अज्ञात नहीं हैं. दो पार्टियों के बीच पैसों के लेनदेन से मामला जुड़ा है. अपहर्ता सोनी ने अपना मोबाइल तक बंद नहीं किया था . पुलिस कोउसके मोबाइल से ही लोकेशन मिली थी. पकड़ में आने के बाद आरोपी विजय कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि उसका मकसद अकाउंटेंट को चोट पहुंचाना नहीं था. अकाउंटेंट की कंपनी हाजी बाबा ने अमानगंज में सीमेंट प्लांट का काम कराने के बाद अस्सी लाख नहीं दे रही थी.