Charan Paduka Yojana: रीवा वनमंडल अंतर्गत आठ परिक्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 24 अगस्त से मिलेंगी यह सामग्रियां
Rewa News: मध्यप्रदेश के वनमंडल रीवा अंतर्गत आने वाले आठ वन परिक्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया जाना है। मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत सामग्री वितरण कार्यक्रम वन विभाग द्वारा निर्धारित कर दिया गया है।;
मध्यप्रदेश के वनमंडल रीवा अंतर्गत आने वाले आठ वन परिक्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया जाना है। मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत सामग्री वितरण कार्यक्रम वन विभाग द्वारा निर्धारित कर दिया गया है। प्रबंधन संचालक मप्र राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ भोपाल के निर्देशन पर वन मंडल रीवा में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को पादुका योजना के तहत जूता, चप्पल, साड़ी एवं बाटल का वितरण कार्य योजनाबद्ध तरीके से 24 अगस्त से शुरू होगा जो 28 अगस्त तक चलेगा। इस योजना के अंतर्गत सामग्री वितरण प्रत्येक कार्डधारी तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को किया जाएगा।
21 लघु वनोपज समितियां हैं गठित
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिनके द्वारा वर्ष 2022 में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया गया हो। वन मंडल रीवा के अंतर्गत कुल 8 परिक्षेत्र में 21 लघु वनोपज समितियां गठित हैं जिनमें चरण पादुका के अंतर्गत 20411 तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका योजना के अंतर्गत वितरण किया जाएगा। जिनमें कुल जूता 20411 नग, चप्पल 20411 नग, साड़ी 24985 नग एवं पानी की बाटल 20411 नग का वितरण प्रत्येक परिक्षेत्र में समितिवार 24 अगस्त से किया जाएगा।
कहां-कितनी सामग्रियों का होगा वितरण
वन विभाग से जुड़े अधिकारियों की मानें तो चरण पादुका योजना के तहत आगामी 24 अगस्त से 28 अगस्त तक हितग्राहियों को शासन से मिलने वाले जूता, चप्पल, साड़ी एवं पानी के बाटल का वितरण किया जाएगा। जिसमें रीवा वन परिक्षेत्र के डभौरा में 2729, चाकघाट में 1220, हनुमना 6246, मऊगंज 2670, सिरमौर 5626 एवं सेमरिया में 3800 हितग्राहियों को चरणपादुका के तहत सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। बताया गया है कि डभौरा रेंज के प्राथमिक पाठशाला नोनारी स्कूल प्रांगण गर्भे, यात्री प्रतीक्षालय दोंदर, समिति कार्यालय डभौरा सहित वन परिक्षेत्र कार्यालय हनुमना, मुनहाई चौकी सहित सिरमौर एवं सेमरिया के वन परिक्षेत्र कैम्पस में तिथिवार कैम्प लगाकर इसका वितरण वन विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।