रीवा में करंट से किशोर की मौत, MPEB पर लापरवाही का आरोप
रीवा जिले (Rewa District) के भुण्डहा गांव में बीती शाम करंट की चपेट में आने से किशोर अजय कोरी 16 वर्ष की मौत हो गई।
Rewa MP News: रीवा जिले के भुण्डहा गांव में बीती शाम करंट की चपेट में आने से किशोर अजय कोरी 16 वर्ष की मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मनगवां हाइवे मार्ग में चक्काजाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीण एमपीईबी के अधिकारियों को घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग पर अडे़ रहे। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। शव का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
बताया गया है कि स्थानीय निवासी अजय कोरी बीती शाम गांव से खेत की तरफ जा रहा था। इसी दरमियान किशोर 11 हजार केव्ही की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों को जैसे ही घटना का पता चला उन्होने हाइवे में जाम लगा दिया।
मुआवजा की मांग
बताया गया है कि किशोर की मौत के बाद ग्रामीण मौके पर कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अडे़ रहे। इस दौरान ग्रामीण मुआवजा और एमपीईबी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। अंत में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की समझाइस के बाद ग्रामीण मान गए।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
बताया गया है कि गांव में विद्युत लाइन की तार जमीन तक झूल रही थी। काफी समय से गांव में यह समस्या थी। पूर्व में ग्रामीणों ने यहां व्याप्त समस्या को लेकर विद्युत विभाग से शिकायत की थी। इसके बाद भी विभाग द्वारा गांव में व्याप्त समस्या के निराकरण की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया। परिणामस्वरूप एक किशोर को अपनी जान से हांथ गंवाना पड़ा।